Welcome To Bihar Entrepreneurs Association

Bihar Entrepreneurs Association, is a not for profit organization with 19 thousand members formed in 2011 and working Voluntarily at Block & District level, making them Global.

News & Events

All that’s new and events happening at BEA Bihar

Ex Vic Chairman, NITI Aayog Dr. Rajiv Kumar

Bihar welcomes our mentor and the one who gave several important policies in India, Dr Rajiv Kumar, Ex Vice Chairman, NITI Aayog@ Bihar Think Tank Dialogue. Hon Minister of Industries and Minister of Tourism, Govt of Bihar, Shri Nitish Mishra ji will Inaugurate the "Bihar Think Tank Dialogue"

Read More  

Founders Meet at Udyami Bhawan, Patna.

This Month Join us for an exclusive session on Banking Loan & Project Financing. The session is helpful as it will give you a special insight on how to obtain Banking Loans and get your Business Projects sanctioned in order to fulfil the financial needs of both you and your business.

Read More  

Founders Meet at Udyami Bhawan on 25/05/20

Founders Meet at Udyami Bhawan on 25/05/20

Read More  

9th Bihar Entrepreneurship Summit BES 22

Read More  

Export Meet with FIEO and DGFT, Govt of India

At Hotel Lemon Tree, Patna

Read More  

BEA Secretary General visit to US

BEA Secretary General returns from 1 month US Visit covering 11 states on US Govt IVLP fellowship.

Read More  

International Cyber Security Workshop-July'19

International Cyber Security Workshop by Senior Diretcor-KLA, USA Mr. Ravi Bhagat on 19th and 20th July 2019.

Read More  

Artificial Intelligence Centre of Excellence

Artificial Intelligence Centre of Excellence

Read More  

6th Bihar Entrepreneurship Summit-22nd Feb

6th Bihar Entrepreneurship Summit-22nd Feb

Read More  

BEA partner with EAI for HortiPro, Pune

BEA partner with EAI for HortiPro, Pune

Read More  

Connecting to all ecosystem Builders across the Globe to provide all round support to Entrepreneurs.

Providing Market Research on New Opportunities for business and Sector-specific research data.

Goan to Global in BEA Bihar

Gaon to Global

Networking with the business community to help to grow the Business.

Entrepreneurship Ecosystem in BEA Bihar

Entrepreneurship Ecosystem

Connecting to all ecosystem Builders across the Globe to provide all round support to Entrepreneurs.

Market Research in BEA Bihar

Market Research

Providing Market Research on New Opportunities for business and Sector-specific research data.

Connecting to New Technologies in BEA Bihar

Connecting to New Technologies

Connecting to New Technologies and Machineries from across the Globe.

Bihar Entrepreneurs Association

BEA founded in 2011 as a not for profit, voluntarily-run organization by youth to work passionately for Bihar, a state which lacked Entrepreneurial mindset; and has been down on all major development indexes with one of lowest per capita income in India...

Read More

Highlights

"Founded in 2011, Bihar Entrepreneurs Association, is a not for profit organization, working Voluntarily at Block, Districts and Global levels and has 19000 members. It has drafted Startup Policy for Govt. of Bihar and initiated Bihar Startup Yatra at District Level in 2013.

BEA is registered as a Trust and as Section 8 organization with Tax Exempted under section 12aa and 80g, Ministry of Corporate Affairs, Govt of India and has FCRA licence, Ministry of Home Affairs for receiving foreign donations. It also has CSR-1 licence for receiving CSR support under Ministry of Corporate Affairs, Govt of India.

0

Countries Reached

0

Startup Yatra

0+

Benefited Startups

0+

Entrepreneurs Created

Bihar Startup Yatra

“Making an Enterprising Bihar”

Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar

Our Services

  • Identifying and interfacing with potential partners buyers collaborators
  • Arranging meeting with government official incorporate
  • Advocacy represent with government on behalf of entrepreneurs and youth from Bihar other states companies on policies and trade related matters
  • Organizing summits, conventions and other meetings on national bi-national issues.
  • Participating in exhibitions and trade fairs in Bihar and other states
  • Interactive sessions with US Embassy / consulate General‘s and foreign commercial service offices
Logo in BEA Bihar
  • Mounting business and trade delegation to the Bihar and other States.
  • Opportunity to meet with business delegation from Bihar, other states and different countries.
  • Coordinating meeting trade development mission.
  • Providing business support services for Indian and foreign based businessmen in Bihar and other state.
  • Arranging special meetings for visiting CEOs and senior executive from Bihar, other state companies and MINCs.
  • Providing support and network from partner organization like IACC, WEF and Founding organizations.

Testimonials

Mr. Harshvardhan
Mr. Harshvardhan
(Supply Chain Expert, Alumni - Massachusetts Institute of Technology, USA TS Chanakya, Mumbai)

I am a member of Bihar Entrepreneurs Association, which works for youth making them aware about innovations and startups...

Read More
Mr. Vinay Kumar
Mr. Vinay Kumar
CEO, Naztec International Group
Florida, USA

I'm fortunate to have been part of Bihar Entrepreneurs Association and happy to see outstanding work done by them. They help startups by incubating them, with...

Read More
Dr. Abhishek Anand Singh
Dr. Abhishek Anand Singh
Neuro Physician, Mentor and Investor, West Virginia, USA

"Dr. Anand says BEA is passionate about developing Bihar and it's youth with emerging technologies in Health and imbibing modern work processes. I am delighted by the...

Read More
Mr. Subhasit Ratnam
Mr. Subhasit Ratnam
Pennsylvania, USA

"BEA has a great power in the industry network which it has built, and we’re honored to be a part of it. They recognize startups and make them visible. If you want to have success, then you need this visibility; need...

Read More
Padamshri Kanwal Singh Chauhan
Padamshri Kanwal Singh Chauhan
He was awarded India's fourth highest civilian award Padma Shri in 2019

I am so fortunate to see what BEA is doing for Agri-based startups. They are doing such a wonderful work for agriculture sector by supporting them and introducing them with latest technology. They are conducting...

Read More
Sara Gross
Sara Gross
Member Board of Advisor at Rudra Investment

Bihar Entrepreneur Association is one of its kind. The way they are working day and night to help startups, youth and empower women is commendable. Being part of such a hardworking organization makes me feel so proud...

Read More
Smita Purshottam
Smita Purshottam
Ex- Ambassador to Switzerland

Bihar Entrepreneur Association not just for Bihar it’s for the whole country. BEA is conducting different workshops, events, webinars to create awareness and latest trends among the youth is really an amazing work...

Read More
Dr. Kamakhya NR. Singh
Dr. Kamakhya NR. Singh
Technical (Microfinance) expert, UNDP (AMSCO) Chief Financial Officer (CFO), LAPO

“BEA Startups programme is a great help for startups in terms of connecting with other startups and building credibility in front of investors. Never have I seen an organization so dedicated, hard-working,...

Read More
Mr. Bhupati Prasad Pandey
Mr. Bhupati Prasad Pandey
Former Additional Chief Secretary Govt. of Maharashtra

I really appreciate BEA has been very helpful for startup in leveraging their industry connects and in connecting with wider startup ecosystem. It is always there whenever someone need any sort of help. It has been...

Read More
Dr. Amrendra Kumar Ajay
Dr. Amrendra Kumar Ajay
Faculty, Harvard Medical School, Harvard University, USA

“BEA is a unique platform for startups to enrich with different information regarding the latest trend and technologies. This organization is also a platform for women entrepreneur which help them to empower. It’s my...

Read More
Puja Kumari
Puja Kumari (Intern)

My name is Puja Kumari pursuing a Master of Computer Application (M.C.A) I have been an Intern at the Bihar Entrepreneur Association (BEA) for one month
I always thought of starting my career with an organization...

Read More
Gaurav Anand
Gaurav Anand (Intern)

I am Gaurav Anand I am pursuing my MBA in rural Management from Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa, Samastipur Bihar
I am happy to share my 2-week experience as an intern...

Read More
Dilshad Alam
Dilshad Alam (Intern)

I am a student of B.Tech Mechanical Engineering (3rd Year) in Jamia MilliaI slamia. I applied for the internship at BEA, gave interview and fortunately got selected. My mentors Rajesh Sir and Ankit Sir were just amazing, helping...

Read More

Free Consultation

Any kind of business, finance & consultation do not hesitate to contact us for immediate & quick customer support.

Call Us for immediate support at this number
+91 9507229900

Send a Message

Blogs in BEA Bihar
Date: 21/06/2024

प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गुरुवार को प्रगतिशील किसान से कृषि उद्यमी बनाने के उद्देश्य से कृषि संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष सह अध्यक्ष सह वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने की।

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रगतिशील किसान शामिल हुई। इस दौरान कृषि पर आधारित कृषि संवाद में कृषि संबंधित चर्चा की गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डा. अनुराधा रंजन कुमारी, अभिषेक कुमार, राजा कलाम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कृषि वैज्ञानिक डा. रंजन ने एफपीओ का गठन कर उन्नत कृषि पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से कृषि करने के लिए समूह में जमा पैसे से खेती करने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि एफपीओ एक संगठन है जिसके माध्यम से गांव के अन्य किसी प्रकार की समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के सौजन्य से संचालित योजनाओं में जलवायु के अनुकूल खेती, निकरा परियोजना, प्राकृतिक खेती योजना, जैविक खेती योजना तथा एफपीओ के गठन कर कृषि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने तथा कृषि से उत्पादन को बाजार में भेजने तथा उचित मूल्य पर बेचने आदि शामिल हैं।

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने प्रगतिशील किसान कृषि उद्यमी कैसे बनें इस पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एसपीओ समय की मांग है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा एमओयू होने के बाद विभिन्न जिलों में कृषि संवाद किया जा रहा है जिसके तहत किसानों को रोजगार एवं मेहनत का सही प्रयोग कर आगे बढ़ने की बात बताई जाती है। इस अवसर पर कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री सहित अन्य वैज्ञानिकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिवम चौबे ने किया। इस कृषि संवाद के अवसर पर प्रगतिशील कृषक अशोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिव प्रसाद साहनी, त्रिलोकी सिंह आदि उपस्थित थे।

Blogs in BEA Bihar
Date: 13/06/2024

BEA's Secretary General's Visit to Magadh University: Fostering Entrepreneurship in Bihar.

In a significant move towards enhancing Bihar's entrepreneurial landscape, Mr. Abhishek Kumar, Secretary General of the Bihar Entrepreneurs Association (BEA), recently visited Magadh University. He met with Vice Chancellor Dr. S. P. Shahi to discuss the establishment of an Incubation Center at the university. This center aims to nurture student innovations by providing essential resources such as mentorship, funding, and workspace, thereby supporting budding entrepreneurs in transforming their ideas into successful ventures.

The discussions also focused on introducing a dedicated entrepreneurship course for college students. This initiative is designed to equip students with the necessary skills and knowledge to start and manage their own businesses. By embedding entrepreneurship education into the academic curriculum, BEA and Magadh University aim to cultivate a culture of innovation and self-reliance among the youth, preparing them for the dynamic challenges of the business world.

Furthermore, BEA's efforts to promote entrepreneurship at the district level were highlighted. The association is actively engaging with youth, women, and farmers across Bihar, offering them support to launch their businesses. The collaboration with Magadh University is expected to expand these efforts, particularly in rural areas, leveraging the university's reach and resources. This visit underscores BEA's commitment to creating an "Enterprising Bihar" and aligns with their broader goal of economic development and job creation in the state.

Blogs in BEA Bihar
Date: 26/05/2024

स्टार्टअप मीट में उद्यमियों ने बिजनेस आइडिएशन व मॉडलिंग पर चर्चा की

 बिहार उद्यमी संघ की ओर से उद्यमी भवन में शनिवार को एक दिवसीय स्टार्टअप मीट का आयोजन हुआ। इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से उद्यमी शामिल हुए और स्टार्टअप पर अपनी बातों को रखे। यह मीट बिजनेस आइडियसन एवं मॉडलिंग पर हुई। जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं उद्यमियों को बताया गया कैसे वो अपने प्रतिद्वंदियों से आगे जाकर एवं अपने उत्पाद को और नवीन बनाकर अपने उद्यम को विश्व पटल पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष अंकित अभिषेक ने किया। जिसमें उन्होंने मार्केट एनालिसिस और बिजनेस डेवलपमेंट हिन्दुस्तान के बारे में बताया। उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि मार्केटिंग के चार स्तम्भ होते हैं। जिसमें मार्केट एनालिसिस, रेवेन्यू, एसओपी, बिजनेस की जुनून और उसके अलावा जैसे एक नए स्टार्टअप और बिजनेस में मार्केट एनालिसिस क्यों जरूरी होता है। शेखपुरा के उद्यमी ओंकार सिंह ने लाइव स्टॉक फार्मिंग में बेहतर भविष्य और बेहतर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पटना के उद्यमी पॉलीट्रॉनिक्स के निदेशक अंकित अभिषेक ने बताया कि हर महीने करीब दो से तीन हजार कंपनियां रजिस्टर्ड होती है। ग्रीन सप्लाई के फाउंडर राजेश कुमार ने कृषि स्टार्टअप में बिजनेस मॉडलिंग पर विस्तार से बताया। मौके पर गीता भारती, सुमित पांडे, हरिशंकर कुमार, आयुष सिंह, आकाश कुमार, बबलू कुमार, प्रतीक तिवारी समेत अन्य शामिल थे।

Blogs in BEA Bihar
Date: 05/10/2023

Mr. Abhishek Kumar, Secretary-General BEA has been appointed Director General of 100-Million-Dollar Youth Development Fund

Mr. Abhishek Kumar, Secretary General of Bihar Entrepreneurs Association BEA and President of Entrepreneurs Association of India EAI represented India at First Council Meeting of International Alliance of Young Entrepreneurs Association IAYEA in China. The meeting consisted of representatives from 26 countries including Russia, Australia and several African and European countries. It was a one-week trip involving three sessions of First Council Meeting of IAYEA, International Young Entrepreneurs Economic and Trade Exchange Conference, several round of Industrial visits in Zhongshan and Guangzhou.

During the conference Mr. Abhishek Kumar has been appointed as Director General of newly formed 100-million-dollar Youth Development Fund which will provide funding support to the startups of the member countries. It will also act as a platform for technical exchange, global network, global linkage, business cooperation, etc. to help the startups to expand at global level.

He also gave a detailed presentation on work done by Entrepreneurs Association of India and Bihar Entrepreneurs Association in these twelve years by spreading the spirit of entrepreneurship in various universities of India and the process through which the youths are linked with innovation/innovative ideas.

Blogs in BEA Bihar
Date: 30/09/2023

Secretary General BEA represented India at International Conference held at Guangdong province in China

Mr. Abhishek Kumar, Secretary General of Bihar Entrepreneurs Association BEA and President of Entrepreneurs Association of India EAI represented India at First Council Meeting of International Alliance of Young Entrepreneurs Association IAYEA in Zhongshan City in China. There were representatives from 26 countries including Russia, Australia and several African and European countries. It was a one-week trip involving three sessions of First Council Meeting of IAYEA, International Young Entrepreneurs Economic and Trade Exchange Conference, several round of Industrial visits in Zhongshan and Guangzhou.

The topic of presentation of Mr. Abhishek Kumar is Synergistic Innovation for Mutual Development. His speech focused on business growth with the help of innovation. He also talked about tie-ups between startups of different countries, increase in investments and improve the product design for the business development. Apart from this, many other topics were also discussed including the drafting of Bihar Startup Policy. In the end, he described how the Startup India Scheme of the Central Government is impacting the youths of the country.

He gave a detailed presentation on work done by Entrepreneurs Association of India and Bihar Entrepreneurs Association in twelve years by spreading the spirit of entrepreneurship in various universities of India and the process through which the youths are linked with innovation/innovative ideas.

Entrepreneurs Association of India is one of the founding members of the International Alliance of Young Entrepreneurs Association, a global organization which was established in April in capital of China Beijing. This was the fourth time when Mr. Abhishek Kumar was invited by the Chinese government. This summit had special emphasis on technology, innovation, cooperation and investment among the different countries and representatives of member countries also talked about the work culture, government policies, challenges of their respective countries and the method to create favourable working conditions among the member countries.

In the past few years, not only China, but also the US Govt. and Israel Govt. has invited Mr. Abhishek Kumar and felicitated him for the work done at grassroot level in the past.

Blogs in BEA Bihar
Date: 25/06/2023

StartUps discussed their Business Models at Founder's Meet

On 24th June 2023 Founders Meet was organized at BEA premise and it was attended by both established as well as aspiring entrepreneurs where they discussed regarding the work done by their startups. Shri Abhishek Kumar (Secretary General BEA)

discussed business plan development, financial modelling and business proposal with the entrepreneurs present there.

This meet was attended by the startups from various associations and are incubates of organisations like IIT Patna, B Hub. Also some of them were funded under Bihar Startup Policy.

Shri Abhishek Kumar described about the necessity of doing cost analysis, market research, market analysis, customer acquisition, costing, etc. before launching of the product. The topic of discussion included EBITDA of the startups, Business Model, Revenue Model, Financial Management, Fund Raising techniques and *Prevailing Technologies. But he laid emphasis on the documentation and legal compliance part and during the discussion regarding corporate governance in startup, and scenario of startups both established and budding he told on the basis of his survey that he found that there are various startups who are not having much information regarding compliances, documentation and government rules and regulations.

He said that every startup should be aware regarding legal compliances which will help them and their startups not to get trapped in the legal battle. He gave a special advice to the startups especially fintech startups for using the new, innovative and advanced technology which strictly adhere to the data security and data privacy of their clients. The reason being that we are getting the news of cyber fraud at regular intervals. So it will help them as well as their clients not to fall in the trap. While replying to the query of one of the startup regarding the role played by BEA in promoting entrepreneurial ecosystem in Bihar. He told that BEA is working to promote entrepreneurship in the state and has achieved the milestone like formation of startup committee, INR 500 crore seed capital, launch of Bihar Startup Policy.

Founder of Bharat Krishi Mr. Raja Kalam, discussed self-funded program “Krishi Samvaad – From Progressive Farmers to Agripreneurs”. He told that during the Krishi Samvad we guide the progressive farmers regarding the use of technology to increase the agriculture productivity, enhance resilience and reduce carbon emissions. In brief he discussed how they are starting to reap benefits by the improved food processing and supply chain.

Business plan was discussed because many startups present there were good in technologies and other sectors of entrepreneurship and have availed funding through the various government schemes from both central as well as state, but were not knowing how to create business plan results in hampering their growth.

A female entrepreneur Ms. Ranjana Raz (Founder, Being Electro) who is selling recycled product of electronic goods.This not only is solving the problem of electronic wastes but is also providing the electronics produces at low costs. This will help India achieve its SDG commitments as it is in line with the Goal 7, Goal 13, Goal 14, Goal 15 of United Nations Sustainable Development Goals like SDG

Mr. Saket Kumar (Founder MultiMillet) is a student of BHU has described the work done by them regarding the production and selling of value added products of millets.

Mr. Animesh Kumar (Founder, Beyond Dating) who has been selected under Bihar Startup Policy and has raised funds through an angel investor also described his problems of documentation and legal compliances and was seeking assistance through BEA.

Mr. Aditya Kirti (Founder, EJY Health) who is working on Health Tech is working to develop India’s largest health community and health clubs. He also said that they are working on worlds most gamified and verified health information social networking platform. They are currently incubating under IIT Patna and is looking towards BEA for further support.

Apart from them this meet was attended by Shri Madheshwar Kumar (Founder, MK Catering), Md. Saiyad Ali (Founder, Eros Money Services), Mr Dharamneeti Kumar (Founder, Dark Sketches), Mr. Ankit Gautam (Founder, Imazeworld Pvt. Ltd.), Mr. Vikash Kumar (Founder, Analytics Online), Mr. Kaushik Karan (Founder, Growth Panda), Mr. Omkar Kumar (Founder, Chickenwala), Mr. Rajesh Kumar (Founder, Green Supply).

The session ended with the discussions on topics like Customer Acquistion Cost (CAC), Return on Investment (ROI), fund raising, pitch deck preparation and investor’s network building.

Blogs in BEA Bihar
Date: 25/06/2023

बिहार उद्यमी संघ के द्वारा फ़ौनडर्स मीट का आयोजन

24/06/2023 को बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय में फाउन्डरस मीट का आयोजन हुआ जहां पर उद्यमीयों ने अपने अपने व्यवसायों के बारे में बताया । इस आयोजन में बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार (महासचिव), ग्रीन सप्लाई के डायरेक्टर श्री राजेश कुमार, पैलीट्रॉनिक्स के डायरेक्टर श्री अंकित अभिषेक, चिकनवाला के फाउन्डर श्री ओंकार सिंह, भारत कृषि के डायरेक्टर श्री राजा कलाम  समेत कई उद्यमी उपस्थित थे । जून महीने के फ़ौनडर्स मीट में इस बार भी ना सिर्फ उद्यमी बल्कि उद्यमिता की चाह रखने वाले युवाओं ने भी अपनी भागीदारी दिखायी । 

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव एवं अमरीकी तथा इजराएल सरकार के फेलो श्री अभिषेक कुमार ने वहाँ उपस्थित सभी व्यक्तियों का स्वागत किया । इस मीट में श्री अभिषेक कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जिसमे भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की TiDE 2.0 स्कीम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, सूक्ष्म,लघू एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की नीतियाँ तथा बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, इत्यादि शामिल है और ये भी बताया की कैसे इनके इस्तेमाल से लोग अपने उद्यम को और बड़े पैमाने पर ले जा सकते हैं । श्री अभिषेक कुमार ने उद्यमीयों के डॉकउमेन्टसन एवं कॉम्पलैयन्स पर विशेष रूप से बल दिया । उन्होंने बताया की किसी भी व्यवसाय या उद्यम को बढ़ाने के लिए एक प्रापर डॉकउमेनटेसन बहोत जरूरी है, जिससे की हम अपने एवं अपने व्यवसाय को किसी भी चुनौतीपूर्ण माहौल से निकाल सकते है । इसके बाद उनके द्वारा ये भी सलाह दिया की अपने उद्यम को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च और मार्केट अनैलिसिस को अच्छे तरीके से करने का सालाह दिया गया जिससे की आप ग्राहक की जरूरतों को समज सके और उनके जरूरत के हिसाब से सामान देकर उनका विश्वास जीत सके । उन्होंने किसी भी उत्पाद के कीमत को सही ग्राहक की खर्च करने की शक्ति को ध्यान में रख कर करे । उसके बाद उन्होंने ये भी आग्रह किया की उद्यमी ना सिर्फ प्रोडक्ट बल्कि इनोवेटिव प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की कोशिश करे । इसके अलावा उन्होंने बिहार उद्यमी संघ के बारह वषों के कार्यों के बारे में बताया जिसमे कैसे उन्होंने बिहार जैसे राज्य जहां के अधिकतर युवा रोजगार सृजन करने के बजाए रोजगार के पीछे भागने में यकीन करते हैं, वहाँ उन्होंने उद्यमिता की मानसिकता के पनपने का रास्ता बताया । इसके अलावा उन्होंने गर्व से ये भी बताया की हमे हमारे कार्यों की वजह से कई देशों की सरकार ने हमे अपने यहाँ बुला कर समाणित भी किया, जिसमे हालिया चीन सरकार के द्वारा बुलाकर विशेष विदेशी अतिथि का दर्जा देना भी शामिल है । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की बिहार में भी अमरीका जैसे स्टार्टअप एकोसिस्टम के निर्माण और उसे बिहार में बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने कम्पेटिटिव अनैलिसिस पर ध्यान देने पर खाशा जोर दिया जिससे की व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता भी मिलती है।

इस सम्मेलन में महिला उद्यमी सुश्री रंजना राज (फाउन्डर - बीइंग एल्क्ट्रो) ने भाग लिया था जो की इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पर काम करती है, उन्होंने बताया पूरी प्रोसेस के बारे में बताया की कैसे वो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रीसाइकल करके काम दामों पर बेच रही है, जिससे की पर्यावरण को बचाने में एक अहम भूमिका निभा रही है।

श्री साकेत कुमार (फाउन्डर – मल्टी मिलेट) मिलेट के वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट जिनमे बिस्किट शामिल हैं, उसके उत्पाद पर कार्य कर रहे हैं ।

श्री अनिमेष कुमार (बिऑन्ड डेटिंग) के फाउन्डर ने भी इस मीट में शिरकत किया था जो मेरिज वेबसाईट है । उन्होंने बताया की उनके एप के माध्यम से युवक एवं युवती जूरते हैं । इस एप के द्वारा उनको रूचियों को ध्यान में रख कर एक कुसटोमिजेड जरिए के द्वारा एक दूसरे को मिलाते हैं ।

इस समिट में श्री मधेशवर कुमार, श्री धनंजय कुमार, श्री अनिमेष कुमार, मोहम्मद सैयाद आली, शम्स परवेज़, श्री आदित्य कीर्ति, श्री धर्मनीति कुमार, इत्यादि शामिल हुए । इस मीट के अंत में पाँच चयनित स्टार्टअप को कॉफी मग देकर के सम्मानित किया गया

Blogs in BEA Bihar
Date: 20/05/2023

बिहार उद्यमी संघ के द्वारा फ़ौनडर्स मीट का आयोजन

दिनांक 20 /05/2023 को बिहार उद्यमी सांघ के  प्रांगण में फाउन्डरस मीट का आयोजन हुआ जिसमे उद्यदमयों से उनकी एवं  उनके व्यवस य के बारे में जानकारी ली गई । इस आयोजन में बिहार उद्यमी संघ की ओर से श्री अभिषेक कुमार (महासचिव), श्री रोहित झा (कोषाध्यक्ष , फाउन्डर – डीजीरेवेल), श्री अंकित अभिषेक (फाउन्डर – पैलीट्रॉनिक्स), श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला), श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत कृषि) समेत कई उद्यमी उपस्थित थे ।

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार जो अमरीकी सरकार एवं इजराएल सरकार के फेलो हैं, अभी अभी बीजिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं, वहाँ उपस्थित उद्यमीयों का स्वागत किया और उन्हे उद्यमिता के मार्ग पर चलने के लिए शुभकामनाएँ भी दी । उन्होंने अलग अलग देशों के साथ  एक्सपर्ट-इम्पोर्ट के बारे में बताया |  
श्री अभिषेक कुमार ने  केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जिसमे भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की TiDE 2.0 स्कीम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, सूक्ष्म,लघू एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की नीतियाँ तथा बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, इत्यादि शामिल है इनके इस्तेमाल से कैसे उद्यमी अपने उद्यम को और बड़े पैमाने पर ले जाए ।  बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री कुमार ने ये भी सलाह दिया की अपने उद्यम को शुरू करने से पहले उद्यमीयों को ये ध्यान देना होगा की मार्केट रिसर्च और मार्केट अनैलिसिस अच्छे तरीके से करे और साथ ही साथ ये भी आग्रह किया की उद्यमी ना सिर्फ प्रोडक्ट बल्कि इननोवतिवे प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की कोशिश करे । इसके अलावा उन्होंने बिहार उद्यमी संघ के बारह वषों के कार्यों के बारे में बताया जिसमे कैसे उन्होंने बिहार जैसे राज्य जहां के अधिकतर युवा रोजगार सृजन करने के बजाए रोजगार के पीछे भागने में यकीन करते हैं, वहाँ उन्होंने उद्यमिता की मानसिकता पनपने का रास्ता बताया । इसके अलावा ये भी बताया की हमे हमारे कार्यों की वजह से चीन, अमरीका एवं इजराएल की सरकार ने अपने यहाँ बुला कर आमंत्रित किया था और वहाँ पर उन्होंने हमारे कार्यों की सराहना भी की और अभी हाल ही में चीन सरकार ने दूसरी बार बिहार उद्यमी संघ के महासचिव को बुला कर विशिष्ट विदेशी अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया । उन्होंने अपनी चीन की यात्रा के दौरान वहाँ के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी किया था । अंत में उन्होंने ये भी बताया की बिहार में भी अमरीका जैसे स्टार्टअप एकोसिस्टम के निर्माण और उसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि उद्यमी अपने विभिन्न स्टार्टअप में चर्चा करे और सफलता के लिए अग्रसर हो । उन्होंने बताया जरूरत है की उद्यमी कम्पेटिटिव अनैलिसिस जरूर करे ताकि वे अपने व्यवसाय के लिए सही रणनीति बना पाएंगे । उन्होंने कहा की जरूरत है की हम अपने असफलताओं से सीखे । उन्होंने ये भी बताया की डाटा साइंस, आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, इत्यादि के माध्यम से हम अपने उत्पादों को ज्यादा सटीक बना सकते हैं । 
बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय में अमरीकी राजदूत के अलावा नौ भारतीय राजदूत भी आ चुके है, जहाँ पर उन्होंने हमारे टीम से मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए और प्रेरित किया । 
बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री रोहित झा (फाउन्डर – डीजीरेवेल)  जो की बिहार उद्यमी संघ के स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स के हेड भी है उन्होंने भी ये बताया की यहाँ बहूत से उद्यमी है जिनकी उत्पाद तो अच्छी है पर सही मार्केटिंग तकनीक के अभाव में वो मार्केट में अपनी छाप को छोड़ नहीं पा रहे है । इसके सुझाव में उन्होंने बताया की उद्यमीयों को बिहार उद्यमी संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए और कैसे बिहार उद्यमी संघ इन इन उद्यमीयों की सहायता करता है इस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया । बिहार उद्यमी संघ का स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स को भी करने का इन्होंने सलाह दिया क्योंकि यह कोर्स उन युवाओं को ध्यान में रख कर किया गया था, जिनका कोई भी पारिवारिक पृष्टभूमि व्यवसाय की ओर नहीं है, पर बिहार को बदलने के लिए उद्यमिता की राह पर चलने के लिए ये आतूर है । इस कोर्स के माध्यम से युवाओं मार्केट ऐनालीसिस, मार्केट, रिसर्च, क्रेडिट लिनकेज, मार्केट लिनकेज की विस्तृत जानकारी प्रैक्टिकल नोलेज के माध्यम से दी जाती है । इसके अलावा उन्होंने ये भी सलाह दिया की उद्यमीयों को हर काम स्वयं नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जरूरतों के हिसाब से डेलीगेट भी करते रहे । 

पैलीट्रॉनिक्स के फाउन्डर श्री अंकित अभिषेक ने अपने व्यवसाय के बारे में बताया की कैसे वो उद्यमीयों को व्यवसाय करने के जरूरी मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा । उन्होंने बताया की व्यवयसए का डॉक्युमेंटेसन अत्यंत जरूरी है, क्योंकि इसी के माध्यम से उद्यमी अपने व्यवसाय के लिए पैसों का इंतेजाम कर पाते है । उन्होंने बताया की एक याची पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स के आगे आपकी अच्छी छवि छोड़ते है, और अगर आप पिच डेक और प्रपोज़ल को अच्छी तरीके से नहीं बना पाते तो आपके व्यवसाय को फंड जनरेशन में मुश्किल होगा । इसके उपाय में उन्होंने बताया की वो उद्यमीयों को पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सहायता करते हैं साथ ही साथ नवीनतम तकनीकों के द्वारा व्यवसाय को और अच्छी मुकाम पर ले जाने में सहायता भी करती है । अंत में उन्होंने ये आग्रह भी किया की अगर कोई भी उद्यमी फंड जेनेरेसन, प्रपोज़ल बनाने, इत्यादि मुश्किलों से गुजर रहा है, तो वो फौरन हमसे संपर्क करे और उनकी मदद करने में पैलीट्रॉनिक्स को बेहद खुशी होगी ।  

श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला) ने अपने सफर की जानकारी दी, जिसमे एक इंजीनियरिंग के छात्र से उद्यमी बनने की कहानी है । उन्होंने बताया की कोविड महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर खासे जागरूक हुए हैं, और खराब गुणवत्ता वाले चिकन, मीट, मछली मनुष्यों के बीमारी के लिए काफी कारक है । इसीलिए वो अपने उद्यम के माध्यम से उचत्तम गुणवत्ता वाले चिकन, मछली, मीट जिसकी ब्लॉक चेन के माध्यम से मोनिट्रिंग होती है, उसे लोगों तक पहुंचा रहे है ।  

श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत ई कृषि) ने अपने बारे में बताया की कैसे वो किसानों को इनपुट सप्पलाई करके उनकी आमदनी को बेहतर बनाने में कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया की कैसे इनपुट कृषि के लिए अत्यंत लाभकारी है, और सही समय पर सही मात्रा में सही खाद मिलने पर किसानों की लगभग सारी समस्या हल हो जाएगी और इसके साथ भारत में कृषि की अच्छी पैदावार भी होगी । उन्होंने ने सलाह दिया की कृषि में  नवीनतम तकनीकों को शामिल करने पर भी जोर दिया । 

इस समिट में राहुल प्रकाश (फाउन्डर – अमलफ़ार्म सोल्यूशंस) ने बताया की वो भारत के जी०आई टैग प्रोडक्ट को ब्लॉक चेन से लिंक कर ग्राहकों गुणवत्ता युक्त उत्पाद देते है । इस फाउन्डर मीट में बी के दुबे (फाउन्डर – ईजी फ्रूट), निरपेन्द्र मिश्र (फाउन्डर - ऍग्रो ज़ेस्ट), सौरव भारती (फाउन्डर - मल्टी मिलेट), नारायण ड्रोसिया (फाउन्डर – ड्रोसिया फ्रेश), मदहेश्वर कुमार (फाउन्डर – एम०के० कटेरींग), इत्यादि शामिल हुए । इस मीट के अंत में पाँच चयनित स्टार्टअप को कॉफी मग देकर के सम्मानित किया गया ।

Blogs in BEA Bihar
Date: 03/05/2023

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में हुआ मजदूर दिवस – मजबूत दिवस का आयोजन

1 मई को दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग में स्थित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में बिहार उद्यमी संघ के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में “मजदूर दिवस – मजबूत दिवस” का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्र काँखेरिया जी ने किया था, जिन्होंने मजदूर दिवस का आयोजन क्यों होता है, इसके शुरुआत होने की कहानी, और इसकी वजह से लोगों पर क्या प्रभाव पर रहा है, इन सबके बारे में बताया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार उद्यमी संघ (Bihar Entrepreneurs Association) के महासचिव एवं भारतीय उद्यमी संघ (Entrepreneurs Association of India) के अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार, ने बिहार में ग्यारह वर्षों से चले आ रहे विकाश के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिसमे सड़क, औद्योगीकरण, शिक्षा, तकनीक, इत्यादि शामिल थे, परंतु उनका मुख्य केंद्र बिन्दु मजदूरों की स्थिति को सुधारने में था, उन्होंने बताया की कैसे मजदूरों की स्थिति कोविड महामारी के पूर्व थी और उस महामारी के बाद कैसी रही । अपने वक्तव्य में उन्होंने स्टार्टअप यात्रा से लेकर बिहार में किसानों को एक मल्टी करोड़ बिजनेस बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई कृषि संवाद – प्रगतिशील किसान से कृषि उद्यमी तक की यात्रा के बारे में बताया । उन्होंने ये भी बताया की आज के समय श्रम संसाधन पर ज्यादा जोर दिया जाता है, और श्रम प्रबंधन पर बहुत ही काम बातें होती है । उन्होंने मजदूरों के विभिन्न प्रकार और उनकी खराब होती परिस्थिति के बारे में भी बात किया था । उन्होंने बोला की विदेशों के तुलना आज भारत के मजदूरों की स्थिति बहुत ही खराब है । आज भारत में मजदूरों के बारे में कोई भी सरकारी डाटा नहीं है, जो भिन्न भिन्न तरीकों से उनकी व्याख्या कर सके, जिसकी वजह से आज उनकी तरक्की के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा पा रहे, और उनकी स्थिति में सुधार के लिए ये अत्यंत आवश्यक है की इस विषय पर चर्चा हो ।

कोविड के समय मजदूरों के उत्थान के लिए कई सरकारी योजनाएँ आई थी, जो की बहुत सराहनीय भी रही पर आज जैसे जैसे समाज नॉर्मल होते जा रहा है, वैसे वैसे हम उन योजनाओ को भी भूलते जा रहे हैं ।

श्री अभिषेक कुमार जो अमरीकी, इस्राइल एवं चीन सरकार के फ़ेलो भी है, और इन्हे दो बार अपने यहाँ बुला कर सम्मानित भी कर चुके हैं, उन्होंने ये सुझाव दिया की प्रवासी मजदूरों के स्किल को बढ़ाना आज हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है, साथ साथ हमे सकिलिंग के नवीनतम तकनीकों का लगातार इस्तेमाल करते रहना होगा, और सरकार से भी ये आशा किया की मजदूरों के सम्पूर्ण उत्थान के लिए एक अनुकूल एकोसिस्टम की भी स्थापना करे, जिसमे विदेशी मजदूरों की भी स्थिति के बारे में बताया जाए ।

विश्व बैंक के वरिष्ठ सलाहकार श्री राजेश सिंह ने बताया की मजदूरों को मानवीय पूंजी के रूप में विज़न और मिशन के अंतर्गत काम करते रहना चाहिए । उन्होंने बताया की आज माइग्रैशन एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है, और करीब 50 प्रतिशत लोग माइग्रेसन से प्रभावित हैं । इन सब में सबसे ज्यादा तकलीफ उन परिवार को होती है, जिनके सदस्य कम पढे लिखे होने के बावजूद भी प्रवासी मजदूर बन जाते है । इसके अलावा उन्होंने कई सारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जो मजदूरों के उत्थान के लिए लिए गए हैं ।

भारतीय उद्यमी संघ के निदेशक CA शशि मोहन जी ने लीगल ऐस्पेक्ट के बारे में भी बताया

इसके कुछ उद्यमी जिन्हे बिहार उद्यमी संघ के द्वारा विभिन्न सरकारी स्कीम में सहायता प्राप्त हुई हैं, उन्होंने भी अपने अपने उद्यम के बारे में बताया । इन उद्यमीयों में श्री जय कान्त (डायरेक्टर – Comfy footwear), श्री राजेश कुमार (डायरेक्टर – ग्रीन सप्पलाई), श्री राजा कलाम (डायरेक्टर – भारत ई कृषि) , इत्यादि है ।

इस कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के डायरेक्टर जनरल डॉ आर० के ० शर्मा, भारतीय उद्यमी संघ के निदेशक श्री मनोज अत्री जी, श्री ओंकार कुमार (फाउन्डर – चिकनवाला), श्री अंकित अभिषेक (डायरेक्टर – पैलीट्रॉनिक्स), श्री जयप्रकाश जी (IAAS), डॉ अशोक सम्राट जी, श्री दानिश इकबाल जी, इत्यादि थे ।

श्री दनिश इकबाल जी ने मंच संचालन किया और ये बताया की मजदूर दिवस का शुरुआत कैसे हुआ था

डॉ अशोक सम्राट जी ने मौजूदा अतिथियों का ध्यानवाद ज्ञापन किया और बताया की यह एक शुरुआत है आगे मजदूरों के उत्थान के लिए एक कार्यशाली बना कर उसे सभी लोग मिलकर कार्यान्वित करेंगे और ज्यादा से ज्यादा एजेंसी, लोग, पॉलिसी मैकर, इत्यादि को एक साथ लाया जाएगा ।  

Blogs in BEA Bihar
Date: 24/09/2022

बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक । 1 साल में 300 कृषि उद्यमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ

 

दिनांक 24/09/2022 को बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति के सदस्य अमेरिका से भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत में इग्ज़ेक्यटिव कमिटी के सदस्य श्री रोहित झा मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत कर उन्हे आज के बैठक का एजेंडा बताया ।


वार्षिक बैठक में बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने हर सदस्य को उनकी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के लिए उनका शुभकामनाए दी साथ ही सदस्यों को एक सख्त हिदायत भी दी की आने वाले वर्षों के अपनी जिम्मेदारी को पूरे इमनादारी के साथ पूरा करे । वे हर सदस्य को अपने अपने तरीकों से योगदान देने की भी बात कही, जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक अपनी पहुँच बना सके । वे हर सदस्यों से ये उम्मीद भी रख रहे की वे अपने अपने क्षेत्रों की पूरी जानकारी रखे और अपने टीम के हर सदस्य का जानकारी से सशक्तिकरण करे ।  उन्होंने भी वित्तीय सशकता पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जिससे की हम सस्टैनबल और स्केलबल हो सके और इस साल पिछले साल के मुकाबले नया मुकाम हासिल करे । और अंत में कृषि के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने का भी सदस्यों को निर्देश दिया । 


बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार ने बी ई ए की 2011 की आम बैठक का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने हमारे पिछेले वर्ष में अपनाए गए संकल्प का भी जिक्र किया, और उनकी प्राप्ति पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । उन्होंने हमारे ICAR, टोरोन्टो के पब्लिक इन्क्यबेटर, आई आई एम, कलकत्ता के साथ हुए समझौता का भी जिक्र किया और नौवां बिहार उद्यमिता सम्मेलन जिसमे बिहार के सभी 44 कृषि विज्ञान केंद्र ने अपना अपना प्रदर्शनी लगाया था, उसका भी जिक्र किया । उन्होंने अक्टूबर 2022 से सितमबर 2023 तक की अपनी सभी रणनीति का भी जिक्र किया था, जिसमे कैसे एक प्रगतिशील किसान को कृषि उद्यमी बनाया जाए, उस पर भी जोर दिया गया । एक किसान के जीवन में आने वाली सभी चूनऔतियों की भी जिक्र किया गया, जैसे की अधिक गुणवत्ता वाली अनाज, सब्जी, फल, फूल, इत्यादि का उत्पादन कैसे किया जाए । काम लागत में भी ज्यादा फसल का उत्पादन के साथ साथ किसानों को बाजार उपलब्धता के अलावा मार्केट लिनकेज भी उपलब्ध करवाना भी हमारा इस साल का परम उद्देश्य रहेगा, इस पर खासा जोर दिया गया ।


बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री सचिन कुमार गिरी ने बी ई ए की मौजूदा परिस्थिति का वर्णन किया जिसमे बी ई ए किस तरह कठिन परिस्थति में में भी बिहार के युवाओं में उद्यमिता की भावना का प्रवाह कर रहा हैं । 

अमेरिका से जुड़े हमारे सदस्य श्री हर्षवर्धन जिन्होंने अपनी पढ़ाई MIT से की है और वो एक  सप्लाइ चेन के एक्सपर्ट भी हैं, वे भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे । ऊनहोने बी ई ए में और भी सदस्यों को जोड़ने के साथ साथ, वित्तीय स्तर को मजबूत करने पर भी जोर दिया जिससे की बिहार उद्यमी संघ और ज्यादा सस्टैनबल हो सके और ज्यादा इम्पैक्ट बनाए ।
बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति  के सदस्य श्री संदीप सिंह ने आने वाले वर्षों में बी ई ए को और भी मजबूत बनाने की बात कही जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को उद्यमी बना सके । श्री राजेश कुमार ने कृषि क्षेत्र में हमारे योगदान का भी जिक्र किया, और आने वाले वर्षों में हमारे कृषि रोडमैप का भी जिक्र किया ।


तपश्चात अंकित अभिषेक और ओंकार सिंह ने बिहार उद्यमी संघ के प्रतिदिन के कार्य के बारे में भी बात कर बिहार उद्यमी संघ में किस तरह हर रोज नए नए युवा उद्यमिता के लिए हमारे मार्गदर्शन की चाह रखते है, उसका भी जिक्र किया ।