बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक । 1 साल में 300 कृषि उद्यमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ

 

दिनांक 24/09/2022 को बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति के सदस्य अमेरिका से भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत में इग्ज़ेक्यटिव कमिटी के सदस्य श्री रोहित झा मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत कर उन्हे आज के बैठक का एजेंडा बताया ।


वार्षिक बैठक में बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने हर सदस्य को उनकी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के लिए उनका शुभकामनाए दी साथ ही सदस्यों को एक सख्त हिदायत भी दी की आने वाले वर्षों के अपनी जिम्मेदारी को पूरे इमनादारी के साथ पूरा करे । वे हर सदस्य को अपने अपने तरीकों से योगदान देने की भी बात कही, जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक अपनी पहुँच बना सके । वे हर सदस्यों से ये उम्मीद भी रख रहे की वे अपने अपने क्षेत्रों की पूरी जानकारी रखे और अपने टीम के हर सदस्य का जानकारी से सशक्तिकरण करे ।  उन्होंने भी वित्तीय सशकता पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जिससे की हम सस्टैनबल और स्केलबल हो सके और इस साल पिछले साल के मुकाबले नया मुकाम हासिल करे । और अंत में कृषि के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने का भी सदस्यों को निर्देश दिया । 


बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार ने बी ई ए की 2011 की आम बैठक का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने हमारे पिछेले वर्ष में अपनाए गए संकल्प का भी जिक्र किया, और उनकी प्राप्ति पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । उन्होंने हमारे ICAR, टोरोन्टो के पब्लिक इन्क्यबेटर, आई आई एम, कलकत्ता के साथ हुए समझौता का भी जिक्र किया और नौवां बिहार उद्यमिता सम्मेलन जिसमे बिहार के सभी 44 कृषि विज्ञान केंद्र ने अपना अपना प्रदर्शनी लगाया था, उसका भी जिक्र किया । उन्होंने अक्टूबर 2022 से सितमबर 2023 तक की अपनी सभी रणनीति का भी जिक्र किया था, जिसमे कैसे एक प्रगतिशील किसान को कृषि उद्यमी बनाया जाए, उस पर भी जोर दिया गया । एक किसान के जीवन में आने वाली सभी चूनऔतियों की भी जिक्र किया गया, जैसे की अधिक गुणवत्ता वाली अनाज, सब्जी, फल, फूल, इत्यादि का उत्पादन कैसे किया जाए । काम लागत में भी ज्यादा फसल का उत्पादन के साथ साथ किसानों को बाजार उपलब्धता के अलावा मार्केट लिनकेज भी उपलब्ध करवाना भी हमारा इस साल का परम उद्देश्य रहेगा, इस पर खासा जोर दिया गया ।


बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री सचिन कुमार गिरी ने बी ई ए की मौजूदा परिस्थिति का वर्णन किया जिसमे बी ई ए किस तरह कठिन परिस्थति में में भी बिहार के युवाओं में उद्यमिता की भावना का प्रवाह कर रहा हैं । 

अमेरिका से जुड़े हमारे सदस्य श्री हर्षवर्धन जिन्होंने अपनी पढ़ाई MIT से की है और वो एक  सप्लाइ चेन के एक्सपर्ट भी हैं, वे भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे । ऊनहोने बी ई ए में और भी सदस्यों को जोड़ने के साथ साथ, वित्तीय स्तर को मजबूत करने पर भी जोर दिया जिससे की बिहार उद्यमी संघ और ज्यादा सस्टैनबल हो सके और ज्यादा इम्पैक्ट बनाए ।
बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति  के सदस्य श्री संदीप सिंह ने आने वाले वर्षों में बी ई ए को और भी मजबूत बनाने की बात कही जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को उद्यमी बना सके । श्री राजेश कुमार ने कृषि क्षेत्र में हमारे योगदान का भी जिक्र किया, और आने वाले वर्षों में हमारे कृषि रोडमैप का भी जिक्र किया ।


तपश्चात अंकित अभिषेक और ओंकार सिंह ने बिहार उद्यमी संघ के प्रतिदिन के कार्य के बारे में भी बात कर बिहार उद्यमी संघ में किस तरह हर रोज नए नए युवा उद्यमिता के लिए हमारे मार्गदर्शन की चाह रखते है, उसका भी जिक्र किया ।