बिहार उद्यमी संघ के द्वारा फ़ौनडर्स मीट का आयोजन

दिनांक 20 /05/2023 को बिहार उद्यमी सांघ के  प्रांगण में फाउन्डरस मीट का आयोजन हुआ जिसमे उद्यदमयों से उनकी एवं  उनके व्यवस य के बारे में जानकारी ली गई । इस आयोजन में बिहार उद्यमी संघ की ओर से श्री अभिषेक कुमार (महासचिव), श्री रोहित झा (कोषाध्यक्ष , फाउन्डर – डीजीरेवेल), श्री अंकित अभिषेक (फाउन्डर – पैलीट्रॉनिक्स), श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला), श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत कृषि) समेत कई उद्यमी उपस्थित थे ।

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार जो अमरीकी सरकार एवं इजराएल सरकार के फेलो हैं, अभी अभी बीजिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं, वहाँ उपस्थित उद्यमीयों का स्वागत किया और उन्हे उद्यमिता के मार्ग पर चलने के लिए शुभकामनाएँ भी दी । उन्होंने अलग अलग देशों के साथ  एक्सपर्ट-इम्पोर्ट के बारे में बताया |  
श्री अभिषेक कुमार ने  केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जिसमे भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की TiDE 2.0 स्कीम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, सूक्ष्म,लघू एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की नीतियाँ तथा बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, इत्यादि शामिल है इनके इस्तेमाल से कैसे उद्यमी अपने उद्यम को और बड़े पैमाने पर ले जाए ।  बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री कुमार ने ये भी सलाह दिया की अपने उद्यम को शुरू करने से पहले उद्यमीयों को ये ध्यान देना होगा की मार्केट रिसर्च और मार्केट अनैलिसिस अच्छे तरीके से करे और साथ ही साथ ये भी आग्रह किया की उद्यमी ना सिर्फ प्रोडक्ट बल्कि इननोवतिवे प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की कोशिश करे । इसके अलावा उन्होंने बिहार उद्यमी संघ के बारह वषों के कार्यों के बारे में बताया जिसमे कैसे उन्होंने बिहार जैसे राज्य जहां के अधिकतर युवा रोजगार सृजन करने के बजाए रोजगार के पीछे भागने में यकीन करते हैं, वहाँ उन्होंने उद्यमिता की मानसिकता पनपने का रास्ता बताया । इसके अलावा ये भी बताया की हमे हमारे कार्यों की वजह से चीन, अमरीका एवं इजराएल की सरकार ने अपने यहाँ बुला कर आमंत्रित किया था और वहाँ पर उन्होंने हमारे कार्यों की सराहना भी की और अभी हाल ही में चीन सरकार ने दूसरी बार बिहार उद्यमी संघ के महासचिव को बुला कर विशिष्ट विदेशी अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया । उन्होंने अपनी चीन की यात्रा के दौरान वहाँ के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी किया था । अंत में उन्होंने ये भी बताया की बिहार में भी अमरीका जैसे स्टार्टअप एकोसिस्टम के निर्माण और उसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि उद्यमी अपने विभिन्न स्टार्टअप में चर्चा करे और सफलता के लिए अग्रसर हो । उन्होंने बताया जरूरत है की उद्यमी कम्पेटिटिव अनैलिसिस जरूर करे ताकि वे अपने व्यवसाय के लिए सही रणनीति बना पाएंगे । उन्होंने कहा की जरूरत है की हम अपने असफलताओं से सीखे । उन्होंने ये भी बताया की डाटा साइंस, आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, इत्यादि के माध्यम से हम अपने उत्पादों को ज्यादा सटीक बना सकते हैं । 
बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय में अमरीकी राजदूत के अलावा नौ भारतीय राजदूत भी आ चुके है, जहाँ पर उन्होंने हमारे टीम से मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए और प्रेरित किया । 
बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री रोहित झा (फाउन्डर – डीजीरेवेल)  जो की बिहार उद्यमी संघ के स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स के हेड भी है उन्होंने भी ये बताया की यहाँ बहूत से उद्यमी है जिनकी उत्पाद तो अच्छी है पर सही मार्केटिंग तकनीक के अभाव में वो मार्केट में अपनी छाप को छोड़ नहीं पा रहे है । इसके सुझाव में उन्होंने बताया की उद्यमीयों को बिहार उद्यमी संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए और कैसे बिहार उद्यमी संघ इन इन उद्यमीयों की सहायता करता है इस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया । बिहार उद्यमी संघ का स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स को भी करने का इन्होंने सलाह दिया क्योंकि यह कोर्स उन युवाओं को ध्यान में रख कर किया गया था, जिनका कोई भी पारिवारिक पृष्टभूमि व्यवसाय की ओर नहीं है, पर बिहार को बदलने के लिए उद्यमिता की राह पर चलने के लिए ये आतूर है । इस कोर्स के माध्यम से युवाओं मार्केट ऐनालीसिस, मार्केट, रिसर्च, क्रेडिट लिनकेज, मार्केट लिनकेज की विस्तृत जानकारी प्रैक्टिकल नोलेज के माध्यम से दी जाती है । इसके अलावा उन्होंने ये भी सलाह दिया की उद्यमीयों को हर काम स्वयं नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जरूरतों के हिसाब से डेलीगेट भी करते रहे । 

पैलीट्रॉनिक्स के फाउन्डर श्री अंकित अभिषेक ने अपने व्यवसाय के बारे में बताया की कैसे वो उद्यमीयों को व्यवसाय करने के जरूरी मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा । उन्होंने बताया की व्यवयसए का डॉक्युमेंटेसन अत्यंत जरूरी है, क्योंकि इसी के माध्यम से उद्यमी अपने व्यवसाय के लिए पैसों का इंतेजाम कर पाते है । उन्होंने बताया की एक याची पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स के आगे आपकी अच्छी छवि छोड़ते है, और अगर आप पिच डेक और प्रपोज़ल को अच्छी तरीके से नहीं बना पाते तो आपके व्यवसाय को फंड जनरेशन में मुश्किल होगा । इसके उपाय में उन्होंने बताया की वो उद्यमीयों को पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सहायता करते हैं साथ ही साथ नवीनतम तकनीकों के द्वारा व्यवसाय को और अच्छी मुकाम पर ले जाने में सहायता भी करती है । अंत में उन्होंने ये आग्रह भी किया की अगर कोई भी उद्यमी फंड जेनेरेसन, प्रपोज़ल बनाने, इत्यादि मुश्किलों से गुजर रहा है, तो वो फौरन हमसे संपर्क करे और उनकी मदद करने में पैलीट्रॉनिक्स को बेहद खुशी होगी ।  

श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला) ने अपने सफर की जानकारी दी, जिसमे एक इंजीनियरिंग के छात्र से उद्यमी बनने की कहानी है । उन्होंने बताया की कोविड महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर खासे जागरूक हुए हैं, और खराब गुणवत्ता वाले चिकन, मीट, मछली मनुष्यों के बीमारी के लिए काफी कारक है । इसीलिए वो अपने उद्यम के माध्यम से उचत्तम गुणवत्ता वाले चिकन, मछली, मीट जिसकी ब्लॉक चेन के माध्यम से मोनिट्रिंग होती है, उसे लोगों तक पहुंचा रहे है ।  

श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत ई कृषि) ने अपने बारे में बताया की कैसे वो किसानों को इनपुट सप्पलाई करके उनकी आमदनी को बेहतर बनाने में कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया की कैसे इनपुट कृषि के लिए अत्यंत लाभकारी है, और सही समय पर सही मात्रा में सही खाद मिलने पर किसानों की लगभग सारी समस्या हल हो जाएगी और इसके साथ भारत में कृषि की अच्छी पैदावार भी होगी । उन्होंने ने सलाह दिया की कृषि में  नवीनतम तकनीकों को शामिल करने पर भी जोर दिया । 

इस समिट में राहुल प्रकाश (फाउन्डर – अमलफ़ार्म सोल्यूशंस) ने बताया की वो भारत के जी०आई टैग प्रोडक्ट को ब्लॉक चेन से लिंक कर ग्राहकों गुणवत्ता युक्त उत्पाद देते है । इस फाउन्डर मीट में बी के दुबे (फाउन्डर – ईजी फ्रूट), निरपेन्द्र मिश्र (फाउन्डर - ऍग्रो ज़ेस्ट), सौरव भारती (फाउन्डर - मल्टी मिलेट), नारायण ड्रोसिया (फाउन्डर – ड्रोसिया फ्रेश), मदहेश्वर कुमार (फाउन्डर – एम०के० कटेरींग), इत्यादि शामिल हुए । इस मीट के अंत में पाँच चयनित स्टार्टअप को कॉफी मग देकर के सम्मानित किया गया ।