Welcome To Bihar Entrepreneurs Association

Bihar Entrepreneurs Association, is a not for profit organization with 19 thousand members formed in 2011 and working Voluntarily at Block & District level, making them Global.

Connecting to all ecosystem Builders across the Globe to provide all round support to Entrepreneurs.

Providing Market Research on New Opportunities for business and Sector-specific research data.

Goan to Global in BEA Bihar

Gaon to Global

Networking with the business community to help to grow the Business.

Entrepreneurship Ecosystem in BEA Bihar

Entrepreneurship Ecosystem

Connecting to all ecosystem Builders across the Globe to provide all round support to Entrepreneurs.

Market Research in BEA Bihar

Market Research

Providing Market Research on New Opportunities for business and Sector-specific research data.

Connecting to New Technologies in BEA Bihar

Connecting to New Technologies

Connecting to New Technologies and Machineries from across the Globe.

Bihar Entrepreneurs Association

BEA founded in 2011 as a not for profit, voluntarily-run organization by youth to work passionately for Bihar, a state which lacked Entrepreneurial mindset; and has been down on all major development indexes with one of lowest per capita income in India...

Read More

Highlights

"Founded in 2011, Bihar Entrepreneurs Association, is a not for profit organization, working Voluntarily at Block, Districts and Global levels and has 19000 members. It has drafted Startup Policy for Govt. of Bihar and initiated Bihar Startup Yatra at District Level in 2013.

BEA is registered as a Trust and as Section 8 organization with Tax Exempted under section 12aa and 80g, Ministry of Corporate Affairs, Govt of India and has FCRA licence, Ministry of Home Affairs for receiving foreign donations. It also has CSR-1 licence for receiving CSR support under Ministry of Corporate Affairs, Govt of India.

0

Countries Reached

0

Startup Yatra

0+

Benefited Startups

0+

Entrepreneurs Created

Bihar Startup Yatra

“Making an Enterprising Bihar”

Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar
Bihar Startup Yatra in BEA Bihar

Our Services

  • Identifying and interfacing with potential partners buyers collaborators
  • Arranging meeting with government official incorporate
  • Advocacy represent with government on behalf of entrepreneurs and youth from Bihar other states companies on policies and trade related matters
  • Organizing summits, conventions and other meetings on national bi-national issues.
  • Participating in exhibitions and trade fairs in Bihar and other states
  • Interactive sessions with US Embassy / consulate General‘s and foreign commercial service offices
Logo in BEA Bihar
  • Mounting business and trade delegation to the Bihar and other States.
  • Opportunity to meet with business delegation from Bihar, other states and different countries.
  • Coordinating meeting trade development mission.
  • Providing business support services for Indian and foreign based businessmen in Bihar and other state.
  • Arranging special meetings for visiting CEOs and senior executive from Bihar, other state companies and MINCs.
  • Providing support and network from partner organization like IACC, WEF and Founding organizations.

Testimonials

Mr. Harshvardhan
Mr. Harshvardhan
(Supply Chain Expert, Alumni - Massachusetts Institute of Technology, USA TS Chanakya, Mumbai)

I am a member of Bihar Entrepreneurs Association, which works for youth making them aware about innovations and startups...

Read More
Mr. Vinay Kumar
Mr. Vinay Kumar
CEO, Naztec International Group
Florida, USA

I'm fortunate to have been part of Bihar Entrepreneurs Association and happy to see outstanding work done by them. They help startups by incubating them, with...

Read More
Dr. Abhishek Anand Singh
Dr. Abhishek Anand Singh
Neuro Physician, Mentor and Investor, West Virginia, USA

"Dr. Anand says BEA is passionate about developing Bihar and it's youth with emerging technologies in Health and imbibing modern work processes. I am delighted by the...

Read More
Mr. Subhasit Ratnam
Mr. Subhasit Ratnam
Pennsylvania, USA

"BEA has a great power in the industry network which it has built, and we’re honored to be a part of it. They recognize startups and make them visible. If you want to have success, then you need this visibility; need...

Read More
Padamshri Kanwal Singh Chauhan
Padamshri Kanwal Singh Chauhan
He was awarded India's fourth highest civilian award Padma Shri in 2019

I am so fortunate to see what BEA is doing for Agri-based startups. They are doing such a wonderful work for agriculture sector by supporting them and introducing them with latest technology. They are conducting...

Read More
Sara Gross
Sara Gross
Member Board of Advisor at Rudra Investment

Bihar Entrepreneur Association is one of its kind. The way they are working day and night to help startups, youth and empower women is commendable. Being part of such a hardworking organization makes me feel so proud...

Read More
Smita Purshottam
Smita Purshottam
Ex- Ambassador to Switzerland

Bihar Entrepreneur Association not just for Bihar it’s for the whole country. BEA is conducting different workshops, events, webinars to create awareness and latest trends among the youth is really an amazing work...

Read More
Dr. Kamakhya NR. Singh
Dr. Kamakhya NR. Singh
Technical (Microfinance) expert, UNDP (AMSCO) Chief Financial Officer (CFO), LAPO

“BEA Startups programme is a great help for startups in terms of connecting with other startups and building credibility in front of investors. Never have I seen an organization so dedicated, hard-working,...

Read More
Mr. Bhupati Prasad Pandey
Mr. Bhupati Prasad Pandey
Former Additional Chief Secretary Govt. of Maharashtra

I really appreciate BEA has been very helpful for startup in leveraging their industry connects and in connecting with wider startup ecosystem. It is always there whenever someone need any sort of help. It has been...

Read More
Dr. Amrendra Kumar Ajay
Dr. Amrendra Kumar Ajay
Faculty, Harvard Medical School, Harvard University, USA

“BEA is a unique platform for startups to enrich with different information regarding the latest trend and technologies. This organization is also a platform for women entrepreneur which help them to empower. It’s my...

Read More
Puja Kumari
Puja Kumari (Intern)

My name is Puja Kumari pursuing a Master of Computer Application (M.C.A) I have been an Intern at the Bihar Entrepreneur Association (BEA) for one month
I always thought of starting my career with an organization...

Read More
Gaurav Anand
Gaurav Anand (Intern)

I am Gaurav Anand I am pursuing my MBA in rural Management from Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University Pusa, Samastipur Bihar
I am happy to share my 2-week experience as an intern...

Read More
Dilshad Alam
Dilshad Alam (Intern)

I am a student of B.Tech Mechanical Engineering (3rd Year) in Jamia MilliaI slamia. I applied for the internship at BEA, gave interview and fortunately got selected. My mentors Rajesh Sir and Ankit Sir were just amazing, helping...

Read More

Free Consultation

Any kind of business, finance & consultation do not hesitate to contact us for immediate & quick customer support.

Call Us for immediate support at this number
+91 9507229900

Send a Message

Blogs in BEA Bihar
Date: 20/05/2023

बिहार उद्यमी संघ के द्वारा फ़ौनडर्स मीट का आयोजन

दिनांक 20 /05/2023 को बिहार उद्यमी सांघ के  प्रांगण में फाउन्डरस मीट का आयोजन हुआ जिसमे उद्यदमयों से उनकी एवं  उनके व्यवस य के बारे में जानकारी ली गई । इस आयोजन में बिहार उद्यमी संघ की ओर से श्री अभिषेक कुमार (महासचिव), श्री रोहित झा (कोषाध्यक्ष , फाउन्डर – डीजीरेवेल), श्री अंकित अभिषेक (फाउन्डर – पैलीट्रॉनिक्स), श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला), श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत कृषि) समेत कई उद्यमी उपस्थित थे ।

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार जो अमरीकी सरकार एवं इजराएल सरकार के फेलो हैं, अभी अभी बीजिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करके लौटे हैं, वहाँ उपस्थित उद्यमीयों का स्वागत किया और उन्हे उद्यमिता के मार्ग पर चलने के लिए शुभकामनाएँ भी दी । उन्होंने अलग अलग देशों के साथ  एक्सपर्ट-इम्पोर्ट के बारे में बताया |  
श्री अभिषेक कुमार ने  केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जिसमे भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की TiDE 2.0 स्कीम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, सूक्ष्म,लघू एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की नीतियाँ तथा बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, इत्यादि शामिल है इनके इस्तेमाल से कैसे उद्यमी अपने उद्यम को और बड़े पैमाने पर ले जाए ।  बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री कुमार ने ये भी सलाह दिया की अपने उद्यम को शुरू करने से पहले उद्यमीयों को ये ध्यान देना होगा की मार्केट रिसर्च और मार्केट अनैलिसिस अच्छे तरीके से करे और साथ ही साथ ये भी आग्रह किया की उद्यमी ना सिर्फ प्रोडक्ट बल्कि इननोवतिवे प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की कोशिश करे । इसके अलावा उन्होंने बिहार उद्यमी संघ के बारह वषों के कार्यों के बारे में बताया जिसमे कैसे उन्होंने बिहार जैसे राज्य जहां के अधिकतर युवा रोजगार सृजन करने के बजाए रोजगार के पीछे भागने में यकीन करते हैं, वहाँ उन्होंने उद्यमिता की मानसिकता पनपने का रास्ता बताया । इसके अलावा ये भी बताया की हमे हमारे कार्यों की वजह से चीन, अमरीका एवं इजराएल की सरकार ने अपने यहाँ बुला कर आमंत्रित किया था और वहाँ पर उन्होंने हमारे कार्यों की सराहना भी की और अभी हाल ही में चीन सरकार ने दूसरी बार बिहार उद्यमी संघ के महासचिव को बुला कर विशिष्ट विदेशी अतिथि का दर्जा देकर सम्मानित किया । उन्होंने अपनी चीन की यात्रा के दौरान वहाँ के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का दौरा भी किया था । अंत में उन्होंने ये भी बताया की बिहार में भी अमरीका जैसे स्टार्टअप एकोसिस्टम के निर्माण और उसे बढ़ाने की जरूरत है, ताकि उद्यमी अपने विभिन्न स्टार्टअप में चर्चा करे और सफलता के लिए अग्रसर हो । उन्होंने बताया जरूरत है की उद्यमी कम्पेटिटिव अनैलिसिस जरूर करे ताकि वे अपने व्यवसाय के लिए सही रणनीति बना पाएंगे । उन्होंने कहा की जरूरत है की हम अपने असफलताओं से सीखे । उन्होंने ये भी बताया की डाटा साइंस, आर्टफिशल इन्टेलिजन्स, इत्यादि के माध्यम से हम अपने उत्पादों को ज्यादा सटीक बना सकते हैं । 
बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय में अमरीकी राजदूत के अलावा नौ भारतीय राजदूत भी आ चुके है, जहाँ पर उन्होंने हमारे टीम से मिलकर जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए और प्रेरित किया । 
बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री रोहित झा (फाउन्डर – डीजीरेवेल)  जो की बिहार उद्यमी संघ के स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स के हेड भी है उन्होंने भी ये बताया की यहाँ बहूत से उद्यमी है जिनकी उत्पाद तो अच्छी है पर सही मार्केटिंग तकनीक के अभाव में वो मार्केट में अपनी छाप को छोड़ नहीं पा रहे है । इसके सुझाव में उन्होंने बताया की उद्यमीयों को बिहार उद्यमी संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए और कैसे बिहार उद्यमी संघ इन इन उद्यमीयों की सहायता करता है इस पर भी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया । बिहार उद्यमी संघ का स्टार्टअप एवं उद्यमिता कोर्स को भी करने का इन्होंने सलाह दिया क्योंकि यह कोर्स उन युवाओं को ध्यान में रख कर किया गया था, जिनका कोई भी पारिवारिक पृष्टभूमि व्यवसाय की ओर नहीं है, पर बिहार को बदलने के लिए उद्यमिता की राह पर चलने के लिए ये आतूर है । इस कोर्स के माध्यम से युवाओं मार्केट ऐनालीसिस, मार्केट, रिसर्च, क्रेडिट लिनकेज, मार्केट लिनकेज की विस्तृत जानकारी प्रैक्टिकल नोलेज के माध्यम से दी जाती है । इसके अलावा उन्होंने ये भी सलाह दिया की उद्यमीयों को हर काम स्वयं नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे जरूरतों के हिसाब से डेलीगेट भी करते रहे । 

पैलीट्रॉनिक्स के फाउन्डर श्री अंकित अभिषेक ने अपने व्यवसाय के बारे में बताया की कैसे वो उद्यमीयों को व्यवसाय करने के जरूरी मापदंडों पर खड़ा उतरना होगा । उन्होंने बताया की व्यवयसए का डॉक्युमेंटेसन अत्यंत जरूरी है, क्योंकि इसी के माध्यम से उद्यमी अपने व्यवसाय के लिए पैसों का इंतेजाम कर पाते है । उन्होंने बताया की एक याची पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स के आगे आपकी अच्छी छवि छोड़ते है, और अगर आप पिच डेक और प्रपोज़ल को अच्छी तरीके से नहीं बना पाते तो आपके व्यवसाय को फंड जनरेशन में मुश्किल होगा । इसके उपाय में उन्होंने बताया की वो उद्यमीयों को पिच डेक, प्रपोज़ल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सहायता करते हैं साथ ही साथ नवीनतम तकनीकों के द्वारा व्यवसाय को और अच्छी मुकाम पर ले जाने में सहायता भी करती है । अंत में उन्होंने ये आग्रह भी किया की अगर कोई भी उद्यमी फंड जेनेरेसन, प्रपोज़ल बनाने, इत्यादि मुश्किलों से गुजर रहा है, तो वो फौरन हमसे संपर्क करे और उनकी मदद करने में पैलीट्रॉनिक्स को बेहद खुशी होगी ।  

श्री ओंकार सिंह (फाउन्डर– चिकनवाला) ने अपने सफर की जानकारी दी, जिसमे एक इंजीनियरिंग के छात्र से उद्यमी बनने की कहानी है । उन्होंने बताया की कोविड महामारी के बाद लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर खासे जागरूक हुए हैं, और खराब गुणवत्ता वाले चिकन, मीट, मछली मनुष्यों के बीमारी के लिए काफी कारक है । इसीलिए वो अपने उद्यम के माध्यम से उचत्तम गुणवत्ता वाले चिकन, मछली, मीट जिसकी ब्लॉक चेन के माध्यम से मोनिट्रिंग होती है, उसे लोगों तक पहुंचा रहे है ।  

श्री राजा कलाम (फाउन्डर – भारत ई कृषि) ने अपने बारे में बताया की कैसे वो किसानों को इनपुट सप्पलाई करके उनकी आमदनी को बेहतर बनाने में कार्य कर रहा है । उन्होंने बताया की कैसे इनपुट कृषि के लिए अत्यंत लाभकारी है, और सही समय पर सही मात्रा में सही खाद मिलने पर किसानों की लगभग सारी समस्या हल हो जाएगी और इसके साथ भारत में कृषि की अच्छी पैदावार भी होगी । उन्होंने ने सलाह दिया की कृषि में  नवीनतम तकनीकों को शामिल करने पर भी जोर दिया । 

इस समिट में राहुल प्रकाश (फाउन्डर – अमलफ़ार्म सोल्यूशंस) ने बताया की वो भारत के जी०आई टैग प्रोडक्ट को ब्लॉक चेन से लिंक कर ग्राहकों गुणवत्ता युक्त उत्पाद देते है । इस फाउन्डर मीट में बी के दुबे (फाउन्डर – ईजी फ्रूट), निरपेन्द्र मिश्र (फाउन्डर - ऍग्रो ज़ेस्ट), सौरव भारती (फाउन्डर - मल्टी मिलेट), नारायण ड्रोसिया (फाउन्डर – ड्रोसिया फ्रेश), मदहेश्वर कुमार (फाउन्डर – एम०के० कटेरींग), इत्यादि शामिल हुए । इस मीट के अंत में पाँच चयनित स्टार्टअप को कॉफी मग देकर के सम्मानित किया गया ।

Blogs in BEA Bihar
Date: 03/05/2023

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में हुआ मजदूर दिवस – मजबूत दिवस का आयोजन

1 मई को दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग में स्थित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में बिहार उद्यमी संघ के द्वारा मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में “मजदूर दिवस – मजबूत दिवस” का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के चेयरमैन श्री सुभाष चंद्र काँखेरिया जी ने किया था, जिन्होंने मजदूर दिवस का आयोजन क्यों होता है, इसके शुरुआत होने की कहानी, और इसकी वजह से लोगों पर क्या प्रभाव पर रहा है, इन सबके बारे में बताया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिहार उद्यमी संघ (Bihar Entrepreneurs Association) के महासचिव एवं भारतीय उद्यमी संघ (Entrepreneurs Association of India) के अध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार, ने बिहार में ग्यारह वर्षों से चले आ रहे विकाश के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिसमे सड़क, औद्योगीकरण, शिक्षा, तकनीक, इत्यादि शामिल थे, परंतु उनका मुख्य केंद्र बिन्दु मजदूरों की स्थिति को सुधारने में था, उन्होंने बताया की कैसे मजदूरों की स्थिति कोविड महामारी के पूर्व थी और उस महामारी के बाद कैसी रही । अपने वक्तव्य में उन्होंने स्टार्टअप यात्रा से लेकर बिहार में किसानों को एक मल्टी करोड़ बिजनेस बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई कृषि संवाद – प्रगतिशील किसान से कृषि उद्यमी तक की यात्रा के बारे में बताया । उन्होंने ये भी बताया की आज के समय श्रम संसाधन पर ज्यादा जोर दिया जाता है, और श्रम प्रबंधन पर बहुत ही काम बातें होती है । उन्होंने मजदूरों के विभिन्न प्रकार और उनकी खराब होती परिस्थिति के बारे में भी बात किया था । उन्होंने बोला की विदेशों के तुलना आज भारत के मजदूरों की स्थिति बहुत ही खराब है । आज भारत में मजदूरों के बारे में कोई भी सरकारी डाटा नहीं है, जो भिन्न भिन्न तरीकों से उनकी व्याख्या कर सके, जिसकी वजह से आज उनकी तरक्की के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जा पा रहे, और उनकी स्थिति में सुधार के लिए ये अत्यंत आवश्यक है की इस विषय पर चर्चा हो ।

कोविड के समय मजदूरों के उत्थान के लिए कई सरकारी योजनाएँ आई थी, जो की बहुत सराहनीय भी रही पर आज जैसे जैसे समाज नॉर्मल होते जा रहा है, वैसे वैसे हम उन योजनाओ को भी भूलते जा रहे हैं ।

श्री अभिषेक कुमार जो अमरीकी, इस्राइल एवं चीन सरकार के फ़ेलो भी है, और इन्हे दो बार अपने यहाँ बुला कर सम्मानित भी कर चुके हैं, उन्होंने ये सुझाव दिया की प्रवासी मजदूरों के स्किल को बढ़ाना आज हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है, साथ साथ हमे सकिलिंग के नवीनतम तकनीकों का लगातार इस्तेमाल करते रहना होगा, और सरकार से भी ये आशा किया की मजदूरों के सम्पूर्ण उत्थान के लिए एक अनुकूल एकोसिस्टम की भी स्थापना करे, जिसमे विदेशी मजदूरों की भी स्थिति के बारे में बताया जाए ।

विश्व बैंक के वरिष्ठ सलाहकार श्री राजेश सिंह ने बताया की मजदूरों को मानवीय पूंजी के रूप में विज़न और मिशन के अंतर्गत काम करते रहना चाहिए । उन्होंने बताया की आज माइग्रैशन एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है, और करीब 50 प्रतिशत लोग माइग्रेसन से प्रभावित हैं । इन सब में सबसे ज्यादा तकलीफ उन परिवार को होती है, जिनके सदस्य कम पढे लिखे होने के बावजूद भी प्रवासी मजदूर बन जाते है । इसके अलावा उन्होंने कई सारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जो मजदूरों के उत्थान के लिए लिए गए हैं ।

भारतीय उद्यमी संघ के निदेशक CA शशि मोहन जी ने लीगल ऐस्पेक्ट के बारे में भी बताया

इसके कुछ उद्यमी जिन्हे बिहार उद्यमी संघ के द्वारा विभिन्न सरकारी स्कीम में सहायता प्राप्त हुई हैं, उन्होंने भी अपने अपने उद्यम के बारे में बताया । इन उद्यमीयों में श्री जय कान्त (डायरेक्टर – Comfy footwear), श्री राजेश कुमार (डायरेक्टर – ग्रीन सप्पलाई), श्री राजा कलाम (डायरेक्टर – भारत ई कृषि) , इत्यादि है ।

इस कार्यक्रम के आयोजक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के डायरेक्टर जनरल डॉ आर० के ० शर्मा, भारतीय उद्यमी संघ के निदेशक श्री मनोज अत्री जी, श्री ओंकार कुमार (फाउन्डर – चिकनवाला), श्री अंकित अभिषेक (डायरेक्टर – पैलीट्रॉनिक्स), श्री जयप्रकाश जी (IAAS), डॉ अशोक सम्राट जी, श्री दानिश इकबाल जी, इत्यादि थे ।

श्री दनिश इकबाल जी ने मंच संचालन किया और ये बताया की मजदूर दिवस का शुरुआत कैसे हुआ था

डॉ अशोक सम्राट जी ने मौजूदा अतिथियों का ध्यानवाद ज्ञापन किया और बताया की यह एक शुरुआत है आगे मजदूरों के उत्थान के लिए एक कार्यशाली बना कर उसे सभी लोग मिलकर कार्यान्वित करेंगे और ज्यादा से ज्यादा एजेंसी, लोग, पॉलिसी मैकर, इत्यादि को एक साथ लाया जाएगा ।  

Blogs in BEA Bihar
Date: 24/09/2022

बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक । 1 साल में 300 कृषि उद्यमी बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ

 

दिनांक 24/09/2022 को बिहार उद्यमी संघ की वार्षिक आम बैठक का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति के सदस्य अमेरिका से भी वर्चुअल माध्यम से मौजूद थे । कार्यक्रम की शुरुआत में इग्ज़ेक्यटिव कमिटी के सदस्य श्री रोहित झा मौजूद सभी सदस्यों का स्वागत कर उन्हे आज के बैठक का एजेंडा बताया ।


वार्षिक बैठक में बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने हर सदस्य को उनकी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के लिए उनका शुभकामनाए दी साथ ही सदस्यों को एक सख्त हिदायत भी दी की आने वाले वर्षों के अपनी जिम्मेदारी को पूरे इमनादारी के साथ पूरा करे । वे हर सदस्य को अपने अपने तरीकों से योगदान देने की भी बात कही, जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक अपनी पहुँच बना सके । वे हर सदस्यों से ये उम्मीद भी रख रहे की वे अपने अपने क्षेत्रों की पूरी जानकारी रखे और अपने टीम के हर सदस्य का जानकारी से सशक्तिकरण करे ।  उन्होंने भी वित्तीय सशकता पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जिससे की हम सस्टैनबल और स्केलबल हो सके और इस साल पिछले साल के मुकाबले नया मुकाम हासिल करे । और अंत में कृषि के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देने का भी सदस्यों को निर्देश दिया । 


बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार ने बी ई ए की 2011 की आम बैठक का जिक्र किया, जिसमे उन्होंने हमारे पिछेले वर्ष में अपनाए गए संकल्प का भी जिक्र किया, और उनकी प्राप्ति पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । उन्होंने हमारे ICAR, टोरोन्टो के पब्लिक इन्क्यबेटर, आई आई एम, कलकत्ता के साथ हुए समझौता का भी जिक्र किया और नौवां बिहार उद्यमिता सम्मेलन जिसमे बिहार के सभी 44 कृषि विज्ञान केंद्र ने अपना अपना प्रदर्शनी लगाया था, उसका भी जिक्र किया । उन्होंने अक्टूबर 2022 से सितमबर 2023 तक की अपनी सभी रणनीति का भी जिक्र किया था, जिसमे कैसे एक प्रगतिशील किसान को कृषि उद्यमी बनाया जाए, उस पर भी जोर दिया गया । एक किसान के जीवन में आने वाली सभी चूनऔतियों की भी जिक्र किया गया, जैसे की अधिक गुणवत्ता वाली अनाज, सब्जी, फल, फूल, इत्यादि का उत्पादन कैसे किया जाए । काम लागत में भी ज्यादा फसल का उत्पादन के साथ साथ किसानों को बाजार उपलब्धता के अलावा मार्केट लिनकेज भी उपलब्ध करवाना भी हमारा इस साल का परम उद्देश्य रहेगा, इस पर खासा जोर दिया गया ।


बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष श्री सचिन कुमार गिरी ने बी ई ए की मौजूदा परिस्थिति का वर्णन किया जिसमे बी ई ए किस तरह कठिन परिस्थति में में भी बिहार के युवाओं में उद्यमिता की भावना का प्रवाह कर रहा हैं । 

अमेरिका से जुड़े हमारे सदस्य श्री हर्षवर्धन जिन्होंने अपनी पढ़ाई MIT से की है और वो एक  सप्लाइ चेन के एक्सपर्ट भी हैं, वे भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे । ऊनहोने बी ई ए में और भी सदस्यों को जोड़ने के साथ साथ, वित्तीय स्तर को मजबूत करने पर भी जोर दिया जिससे की बिहार उद्यमी संघ और ज्यादा सस्टैनबल हो सके और ज्यादा इम्पैक्ट बनाए ।
बिहार उद्यमी संघ के कार्यकारी समिति  के सदस्य श्री संदीप सिंह ने आने वाले वर्षों में बी ई ए को और भी मजबूत बनाने की बात कही जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को उद्यमी बना सके । श्री राजेश कुमार ने कृषि क्षेत्र में हमारे योगदान का भी जिक्र किया, और आने वाले वर्षों में हमारे कृषि रोडमैप का भी जिक्र किया ।


तपश्चात अंकित अभिषेक और ओंकार सिंह ने बिहार उद्यमी संघ के प्रतिदिन के कार्य के बारे में भी बात कर बिहार उद्यमी संघ में किस तरह हर रोज नए नए युवा उद्यमिता के लिए हमारे मार्गदर्शन की चाह रखते है, उसका भी जिक्र किया ।

Blogs in BEA Bihar
Date: 04/08/2022

Open Mic Series – A platform created by BEA to showcase the talent of artists, writers and intellectuals

Words have a magical Power, they can bring the greatest happiness or the deepest despair, and at the Open Mics organized by BEA we saw this power in all it’s glory.

The Open Mic series is an initiative taken by Bihar Entrepreneurs Association to build a community of people of Bihar from all walks of life. Orators, singers, actors, writers, comedians come together in an atmosphere full of passion and enthusiasm.

Why are they organized?

In all the work Bihar Entrepreneurs Association has done, we keep encountering people of different ages and professions that have the potential to be more. They have thoughts to share and talents to be nurtured but lack of opportunity to do so.

BEA’s Open Mics are organized to give these people a place to express themselves through song, poetry and laughter. It’s to give people with a passion for the spoken word a place to belong, to be themselves without any hesitation.

What Impact have they made?

The 1st Open Mic  held on 3rd July,2022  brought participants from all over Bihar. The participants consisted of people who wanted to try something new, to get over their stage fear and those who were curious about BEA’s new initiative.

The 2nd  Open Mic held on 17th July brought a mix of new and old, of children finding a way to express their dreams and adults, finding the lost child within them. We saw teachers who are used to limiting their thoughts and lessons to a syllabus, let go and dabble with Poetry and Shayari.The talent and potential on the stage that night was incomparable and we could see the networks being created and  bonds being formed between people that had never met before.

The 3rd Open Mic held on 31st July combined with the impact of the first two was a resounding success.From the very moment the participants walked in, they could be seen talking and laughing with people from completely different  professions, age and background.Some of them had met in previous Open Mics,some had just found a common interest,and some had been impressed by the other’s performance, but one thing was clear, a foundation had been laid and a community had begun to form.

We had notable participants like Amlesh Kumar, a teacher from Notre Dame Academy whose Poetry, and Mimicry had no equal, HR Entertainment ,one of Patna’s best bands had us all singing along with them, and a girl with the pen name Khwab who enthralled us with her words. Them, along with rest of the amazing participants are the reason we will keep organizing these Open Mics and bringing these hidden talents to one platform and letting the world discover them.

A bunch of people who  just came to watch the event or escort their children ended up taking the stage and displaying their own hidden talents .They proved that there is no age limit to creativity, potential and as long as you have the confidence ,you can do anything.

This initiative has so far attracted people of all ages and professions from remote areas of Bihar.From schoolchildren just trying to figure out what to do with their life to adults with well established careers finding their voice again after putting their hobbies and passions on the back burner for too long to pursue a safe career,our platform has managed to witness it all in just the first month of the series.

Even after the event ended a lot of people from different walks of life stayed for  at least an hour  just to interact with each other and BEA representatives

They were surprised to see such an event held in Bihar and were grateful to BEA for providing such a great platform.

It has also brought into the limelight several other initiatives of BEA and it’s partnering organizations and has led to more and more people with ideas and potential to change Patna and on the whole Bihar, out of the shadows to seek help and guidance.

They were surprised to see that their own hometown has such an organisation and platform and expressed immense gratitude.

They talked about how much confidence they had gained and how the Initiative had helped to develop their personality.

The platform has helped the people of Bihar embrace their creative and innovative side and hopes to continue to change perspectives and contribute to making Bihar a better place.

 

Blog by-

Mayuri Shivam

Blogs in BEA Bihar
Date: 04/05/2022

Stress Management Session by Shri Dilip Kumar and Entrepreneurs benefitted by Motivational book अप्प दीपो भव

The pen is very powerful and it is capable of changing society.

We are talking about a writer who is not only serving the Industry department but also motivating youths with his capabilities of writing.

Shri Dilip Kumar is one of the honest and humble background IRTS officers who wrote several books and was Also awarded by Maithalisharan Gupt Award by the Ministry of Railways.

 

Today we are going to discuss a few books written by him. It was a time of fear and negativity during COVID-19 when all of us were scared but he didn't stop and thought of bringing positivity by writing books.

 

Let's have a look at his book "अप्प दीपो भव" which was released in 2021.

In this book, he discusses different life lessons and how one should follow the path of Buddha.

In the first lesson, he talked about " सच्ची साधना और सदगुरु की संगति से मिलता है सच्चा ज्ञान"

This lesson talks about the importance of the Guru, the Right surroundings, and Knowledge.

The second lesson is on "उठ जाग मुसाफिर भौर भयो"

 

In this lesson author is talking about the importance of rising early

The third lesson is on "प्रभु, प्रकृति और पुरखों का करें प्रातः वंदना"

In this lesson, the Author gave importance to God, Mother Nature, and our ancestors.

The fourth lesson is "पेट साफ़ हर रोग दफा"

The fifth lesson is प्रातः काल में ही प्रकृति से जुड़िए।

The author highlighted how to connect early morning and Nature.

 

Likewise below you can find the list of different lessons:

तन सुंदर तो मन सुंदर

आज की प्लानिंग क्या है पार्टनर 

जलपान कैसा, महाराज जैसा 

घर से निकलते ही 

डर के आगे जीत है 

 

There are many more lessons in this book and by reading the life lessons one can change his or her life.

One must buy this book and should invest in their life.

 

Blog by: Rohit Jha

Blogs in BEA Bihar
Date: 30/04/2022

उद्योग विभाग के विशेष सचिव श्री दिलीप कुमार ने स्ट्रैस मैनेजमेंट पर सेशन को संबोधित किया

आज दिनांक 30/04/22 को बिहार उद्यमी संघ के पटना स्थित मुख्यालय में आयोजन हुआ। इस अवसर बिहार सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज के स्पेशल सेक्रेटरी श्री दिलीप कुमार ने युवा उद्यमियों को संबोधित किया और स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे जानकारी दी।

उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की किस प्रकार आज युवा अपने कैरियर को सफल बनाने के जुनून में लगे हैं और अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज नहीं कर पाते हैं। आवश्यकता है की लोग टाइम मैनेजमेंट के साथ स्ट्रेस को कम कर सकतें है। सही खान पान भी होना जरूरी है 
उन्होंने कुछ सुझाव दिए।

तनाव होने पर हमेशा चीजों को सकारात्मक तरीके से देखने की कोशिश करनी चाहिए । हर दिन छोटी छोटी चीजें करें।

कुछ मामलों में हो सकता है कि आपको फ्रेश स्टार्ट की भी जरूरत पड़े।

हर कार्य में अपना उत्साह बरकरार रखें। उन्होंने कहा आपको सिस्टम बनाने की जरूरत है जो अनुपस्थिति में भी काम करता रहे।

रोजाना किसी भी कार्य को करने पर उसे सर्वश्रेष्ट तरीके से करने का भाव रखे तथा स्वयं की सोच को भी सकारात्मक रखे तो कुछ हद तक आप उत्साहित रहा जा सकता है। 

पर्याप्त नीद व आराम मिलने से हमारा शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहते है। समय पर नीद लेने से व्यक्ति की कार्यक्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही तनाव में भी कमी लाने में मदद मिलती है। 

अपने मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करे तथा अच्छे लोगों के साथ दोस्ती रखना, तनाव को कम करने या समाप्त करने में सबसे अधिक मददगार हो सकता है।


बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक सिंह ने बताया की आज का समय प्रतिस्पर्धा का है और इस भाग दौड़ में हम अपना खयाल नहीं रख पाते। आवश्यकता हैं हम खुद को भी समय दें। जो भी करें पूरे उत्साह के साथ करें।

इस अवसर पे श्री दिलीप कुमार द्वारा किताब लिखे गए अप्व दीपों भव और टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियां पे परिर्चा भी आयोजन किया गया।

नैना कुमारी जो की भागलपुर अधारित विक्रमशिला ग्रामोद्योग का संचालन करती उन्होंने अपने जीवनी को बताया और उनके द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट को दिखाया।

इस अवसर पे 50 से ज्यादा उद्यमियों ने भाग लिया और स्ट्रैस मैनेजमेंट के तरीकों को सिखा।

Blogs in BEA Bihar
Date: 24/04/2022

रेशों से बाज़ार तक जानें कैसे काम करता है टैक्सटाइल उद्योग।

बिहार उद्यमी संघ, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of Electronics and IT, Govt of India) एवं सूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार (Ministry of MSME, Govt of India) के तत्वाधान में वेबिनार का आयोजन हुआ ।

आज के इस वेबिनार में बिहार के एक मात्र टेक्सटाइल उद्योग छेत्र भागलपुर के जुझारू बुनकरों ने इस क्षेत्र के बारे में काफ़ी विस्तृत जानकारी साझा किया।

 

इस वेबीनार की शुरुआत के डी इंडस्ट्रीज की संस्थापक मोनिका कुमारी ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया की किस प्रकार वो और उनकी टीम भागलपुर के सिल्क उद्योग को विश्व पटल पे ले जाने का प्रयास कर रही हैं।

 

हाल के दिनों में सिल्क थ्रेड के कमी के कारण इसके आयात से रॉ मैटेरियल का लागत काफ़ी बढ़ा है जिससे कपड़े महंगे हो रहें हैं। उन्होंने कहा की इस उद्यौग में इनोवेशन और नई तकनीक की आवायशकता है।

 

विभा और रिंकी देवी जो की कई वर्षों से इस कार्य को कर रहीं हैं उन्होंने बताया की रेशम और टैक्सटाइल उद्योग ने उन्हें आजीविका चलाने में मदत करता है किंतु इसमें मेहनताना कम है और इसपे ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

युवा आर्टिस्ट तारा कुमारी बताती हैं की उन्होंने 7वर्ष की उम्र में ही मधुबनी चित्रकारी सीखना और बनाना शुरू कर दिया था और आज कपड़ो पे इसे बखूबी उखेरती हैं और लोगों को ट्रेनिंग भी देती हैं।

Blogs in BEA Bihar
Date: 24/04/2022

The Memorandum of Understanding (MoU) between IIM Calcutta Innovation Park and Bihar Entrepreneur Association (BEA)

Bihar Entrepreneurs Association and IIM Calcutta Innovation Park will jointly help enterprises in rural Bihar to expand their business and reach new markets. The incubator program for SHG-based enterprises is being implemented by Bihar Gramin Ajeevika Protsahan Samiti-Jeevika and IIM Calcutta Innovation Park under the National Rural Economic Development Project. The objective of this program is to strengthen women-owned and led enterprises and promote sustainable livelihood opportunities. Bihar Entrepreneur Association (BEA) will assist IIM Calcutta Innovation Park in reaching out to start-ups and entrepreneurs working in 38 districts of the state. Start-up Incubator working with Bihar Entrepreneur Association (BEA). The program will help in providing better markets to the selected entrepreneurs.

IIM Calcutta Innovation Park, under the aegis of IIM Calcutta, is a premier Evolutionary Organization of India Work with the objective of helping enterprises operating in the social sector to promote business. National Rural Economic Development Project Incubateur program is being implemented in the state of Bihar, Assam and West Bengal by National Rural Livelihood Mission and IIM Calcutta Innovation Park. national rural livelihood
The Mission (DAY-NRLM), a flagship livelihood program of the Ministry of Rural Development, Government of India, aims to mobilize about 9-10 crore rural poor households into Self Help Groups (SHGs) in a phased manner and provide them with long-term self-help support. So that they can improve their income and quality of life by diversifying their livelihood.

 

It is expected that the enterprise will increase its annual income by joining this new program.
Will be able to achieve at least 15% growth. This has led to new forms of livelihood at the grassroots level. There is a huge potential to create opportunities. These entrepreneurs will also be shown as role models who will inspire a large number of youth to embrace entrepreneurship and look only for job creators. IIM Calcutta Innovation Park will bring its rich experience in entrepreneurship development to several states at the national level to implement this project. Management practices like design thinking and market distribution model will be used for this project as per international standards. Appropriate technologies will be used for project effectiveness and efficient implementation.
The Memorandum of Understanding (MoU) between Bihar Entrepreneur Association (BEA) and IIM Calcutta Innovation Park will prove to be a milestone in taking the rural women's entrepreneurship to a new dimension in the state of Bihar.

Blogs in BEA Bihar
Date: 24/01/2022

The Unique Fall of a unicorn : Why did shopclues implode?

Shopclues is an e-company for buying and selling products like clothing, beauty products, accessories, health products, etc. The company was settled in 2011 by Sanjay Sethi, and the co-founder (Sandeep Aggarwal and Radhika Aggarwal). The company was established to provide online service to the buyers and for being settled in online marketing. But after some time the co-founders have left the company because of their personal issues they had left the company means left the participation in the company but was the sharer of the company. And the company has fallen down because of not being given proper guidelines and lost in the competitive market.  

 

 

 

 

Lost in a battleground:

In the competitive market of India today Flipkart and Amazon have reached that level where shopclues has just lost its identity. And the little reason for this also is funding. To survive in this competitive market shopclues has not got that much enough funding to grow Where adding of new customers is expensive and for this continuous funding is necessary. Literally, No one is supportive of this. Financially In the year 2018 Flipkart and Myntra have 36.6% market share While Amazon has 31.2 %. And shopclues has only a 1.6% market share of e-tailing India. This share has also now fallen to less than 0.5%. According to research the e-tailing pie of India has hoped to cross 30 billion dollars. Yet shopclues is not able to increase his share. There are some reasons let’s discuss here.

Reasons why Shopclues couldn’t maintain or grow its share?

There are many reasons why shopclues couldn’t maintain or grow its share. Here are some of them;

  • In the competitive market, shopclues have lost their identity because The motive of shopclues is only to make a profit. When it started in 2011 it was ahead in the marketplace model. Flipkart and Snapdeal were yet to become a marketplace; Amazon has not launched yet. But after the years every e-companies got a marketplace and shopclues has fallen down. shopclues has not taken care of what customers wanted ..they evolved on their own. In the previous five years, every company has maintained their growth but shopclues did not. The buyers also increased during that time they mostly want to do online shopping with an experience. and shopclues is not able to impress customers. While other e-companies have reached out to buyers with a better service.   
  • The second reason could be the decrement of value proposition like shopclues is not able to explain to the customers that why should they buy that product, what is the benefits or side-effects of the products and lost his value proposition. other e-companies like Amazon who mainly focused on electronic items, books, and standard items while shopclues has focused on clothing, beauty, accessories, health, etc ….After a few years shopclues has also started selling electronic products like mobile phones but not able to convince customers. little losses were managed in 2018 but yet sales remained small as compared to other e-companies.
  • The third could be shopclues is not able to manage more funds and In this battle of being in the market funding is a very necessary component and shopclues is unable to manage enough funds. Adding new buyers is expensive and needs continuous funding. But like Amazon and Myntra many little players are also there in the market and small players have to face difficulties to manage funds. According to the data, Flipkart has managed almost 8 billion dollar funds, Snapdeal was able to manage 1.8 billion dollar.
  • The fourth reason could be the funder of the company. For the continuous growth of the company, there should be continuous participation of funder in this competitive market. The founder of shopclues is Sandeep Aggarwal has left the company in 2014 he was the sharer of the company but left his participation in the company which leads to the fallen down of the company.

:-       I Nidhi Kumari also have experience of shopping from shopclues which left me for giving a very bad review. Actually, I have ordered jeans of a specific brand but shopclues has delivered me the product of some other brand and the delivery process was also very disturbed. For this rude behavior of shopclues I haven’t shopped anything from shopclues till now.

Conclusion:

If you are going to run a company you should have taken proper care of the needs that customers wanted. you must have that capability to convince buyers to buy that product. These days everything is digitalized so e-companies have a very good chance of being settled in online marketing and convincing customers by guiding them to the right products according to their needs and making their identity in the market. And shoclues is unable to provide all these and fallen down and lost his identity as a bad e-company in the market.

 

Blog By 

Rohit Jha

Nidhi kumari.

 

 

 

Blogs in BEA Bihar
Date: 03/04/2021

बिना इनक्यूबेशन से जुड़े न शुरू करें स्टार्टअप, छोटी रकम भी डूबी तो टूट जाता है हौसला

बिना इन्क्यूबेशन सेंटर के न करें स्टार्टअप, छोटी रकम भी डूबी तो टूट जाएगा हौसला

 

जिस परिवेश में हम बड़े हुए हैं, वो परिवेश हमें पूरी तरह नौकरियां पाने की दौड़ में सबसे आगे रहने के लिए प्रेरित करता है। यह प्रेरणा सही दिशा में चली तो सबकुछ ठीक रहता है लेकिन कई बार यह प्रेरणा अतिरिक्त दबाव भी बन जाती है। लेकिन इन सामाजिक प्रेरणा और दबाव के अलावा तीसरी लाइन की गुंजाइश नहीं रहती। बिजनेस वाला माइंडसेट तो अधिकतर घरों में बनने से पहले टूट जाता है या तोड़ दिया जाता है। लेकिन जब नौकरियां कम हो रही हैं या मनमुताबिक काम करने की आजादी छीन रही है तो स्वरोजगार ऐसा सिस्टम बनाता है जिसमें काम करने की आजादी और सफलता दोनों मिल सकती है। हालांकि जितने फायदे स्वरोजगार के गिनाए जाते हैं, इसके जोखिम भी उतने ही छुपे हुए हैं। इसलिए जरूरी है कि जब तैयारी पूरी हो तभी स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ें।

 

सबसे पहले यह समझ लेना होगा कि स्वरोजगार करते हुए ही हम सब सीख सकते हैं, यह दिमाग से निकाल देना होगा। स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने से पहले प्रॉपर ट्रेनिंग जरूरी है। ट्रेनिंग सही नहीं हुई तो सफलता का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है। यह ट्रेनिंग आज के वक्त में इतनी भी मुश्किल नहीं है क्योंकि तमाम संस्थान हैं जहां से दो से चार महीने की बेसिक ट्रेनिंग कर सकते हैं। बिहार में ऐसे दर्जन भर संस्थान हैं लेकिन इन संस्थानों को चुनते वक्त आपको मेंटर्स की गुणवत्ता का ख्याल रखना होगा। गुणवत्ता का मतलब डिग्री से नहीं है। एक मेंटर आपको एकेडमिक ट्रेनिंग करता है तो दूसरा इंडस्ट्री के हिसाब से। एकेडमिक ट्रेनिंग कर आप नौकरी कर सकते हैं लेकिन स्वरोजगार के लिए इंडस्ट्री के हिसाब से ट्रेनिंग जरूरी है। इंडस्ट्री लिंक्ड मेंटर्स का फायदा ये होगा कि वो आपके स्वरोजगार के मॉडल की खूबियां, खामियां, चुनौतियां, प्रतिस्पर्धा सबकुछ आपको बता सकता है। 

 

सही मेंटर्स से बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद जरूरी है कि आप अपने रोजगार के मॉडल का मार्केट रिसर्च पूरा करें। इसमें जरूरी है कि प्रोडक्ट की जरूरत लोगों को है या नहीं। इसके साथ जो पोटेंशियल कस्टमर हो सकते हैं, उनकी खर्च करने की क्षमता आपके प्रोडक्ट के अनुरुप है या नहीं। इसके अलावा लोकेशन का चयन भी महत्वपूर्ण है जो आपके प्रोडक्ट को सही मार्केट उपलब्ध करा सकता है। यह सबकुछ आसान हो सकता है जब आप किसी बेहतर इन्क्यूबेशन सेंटर में इंडस्ट्री लिंक्ड मेंटर्स के साथ काम करें। बिना इन्क्यूबेशन सेंटर के अगर आप स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ेंगे तो जोखिम कई गुना अधिक होगा और एक बार आपकी छोटी पूंजी भी डूबी तो आगे के लिए आपका हौसला टूट जाएगा। इससे बेहतर है कि अपने जोखिम को कम करने के लिए बेहतर इन्क्यूबेशन सेंटर और इंडस्ट्री लिंक्ड मेंटर्स के साथ काम करें। एक बार आपका स्टार्टअप मार्केट में निकल जाता है तो भी कम से कम तीन साल अपने मेंटर्स के साथ जुड़े रहें क्योंकि जो अनुभव आप नुकसान उठा कर सीखेंगे, हो सकता है कि आपके मेंटर्स उन खतरों से आपको पहले ही आगाह कर सकें।

 

आज न मेंटरशिप की दिक्कत है और न ही योजनाओं की। अलग अलग इन्क्यूबेशन सेंटर्स हैं जहां आप अपने स्तर पर मुलाकात कर उनका चयन कर सकते हैं। बिहार उद्यमी संघ का इन्क्यूबेशन सेंटर इंटरप्राइजिंग जोन तो मुफ्त में मेंटरशिप उपलब्ध कराता है, कुछ सेंटर्स में यह मुफ्त नहीं है। इसका चयन स्टार्टअप शुरू करने वालों को खुद से रिसर्च कर करना चाहिए। सरकारी और निजी इन्वेस्टर्स की भी कमी नहीं है। अलग अलग स्तर पर अलग अलग फंड उपलब्ध हो सकते हैं, बशर्ते आपकी ट्रेनिंग सही तरीके से हुई हो और आपका प्रोजेक्ट सही तरीके से बना हो। फंडिंग के लिए प्रपोजल आपको बनाना है, जिसमें इन्क्यूबेशन सेंटर्स आपको मदद करता है। साथ ही तकनीक के बारे में भी समझना जरूरी है। अगर मैन्युफैक्चरिंग में जाना है तो प्लांट मशीनरी में लेटेस्ट क्या है, यह समझना जरूरी है। जबकि सर्विस सेक्टर में बढ़ना है तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की जानकारी होना जरूरी है। स्टार्टअप शुरू करने के लिए फंड इन स्कीम्स के जरिए मिल सकता है।

 

* स्टार्टअप बिहार : बिहार सरकार की इस योजना में 10 लाख रुपए तक का सीड फंड मिलता है, जो 10 सालों तक इंटरेस्ट फ्री लोन है। इसके लिए आइडिया के साथ पूरा बिजनेस प्लान भेजना होता है। प्लान के चयन के बाद इन्क्यूबेशन सेंटर भेजा जाता है और उसके बाद सेंटर के रिकमेंडेशन के आधार पर सीड फंड जारी होता है। 

* एससी-एसटी उद्यमी योजना : इसमें भी 10 लाख रुपए का फंड एससी-एसटी कैटेगरी के उद्यमियों को बिहार सरकार की देती है। इसमें पांच लाख रुपए तो अनुदान होता है जबकि शेष पांच लाख रुपए 10 साल के लिए इंटरेस्ट फ्री होता है।

* महिला उद्यमी योजना : इस योजना में भी बिहार सरकार 10 लाख रुपए का फंड सिर्फ महिला उद्यमियों को देती है जिसमें पांच लाख रुपए अनुदान होता है और शेष पांच लाख रुपए एक प्रतिशत इंटरेस्ट पर दिया जाता है।

* केंद्रीय योजनाएं : भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी द्वारा बिहार में इंटरप्राइजिंग जोन को चार स्टार्टअप का चयन किया जाता है। इसमें वैसे स्टार्टअप शामिल होते हैं जो तकनीकी महारत वाले होते हैं। 

* मुद्रा योजना : स्वरोजगार के लिए इस योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का फंड मिल सकता है।

* सीजीटीएसएमई : क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज स्कीम के तहत दो करोड़ रुपए का फंड मिल सकता है। यह फंड ज्यादातर मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के लिए जारी किया जाता है।

* एमएसएमई स्कीम्स : इसके तहत स्फूर्ति योजना में तीन करोड़ रुपए तक और क्लस्टर योजना में 20 करोड़ रुपए तक का फंड मिल सकता है।