स्टार्टअप मीट में उद्यमियों ने बिजनेस आइडिएशन व मॉडलिंग पर चर्चा की

 बिहार उद्यमी संघ की ओर से उद्यमी भवन में शनिवार को एक दिवसीय स्टार्टअप मीट का आयोजन हुआ। इसमें बिहार के अलग-अलग जिलों से उद्यमी शामिल हुए और स्टार्टअप पर अपनी बातों को रखे। यह मीट बिजनेस आइडियसन एवं मॉडलिंग पर हुई। जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं उद्यमियों को बताया गया कैसे वो अपने प्रतिद्वंदियों से आगे जाकर एवं अपने उत्पाद को और नवीन बनाकर अपने उद्यम को विश्व पटल पर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार उद्यमी संघ के कोषाध्यक्ष अंकित अभिषेक ने किया। जिसमें उन्होंने मार्केट एनालिसिस और बिजनेस डेवलपमेंट हिन्दुस्तान के बारे में बताया। उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि मार्केटिंग के चार स्तम्भ होते हैं। जिसमें मार्केट एनालिसिस, रेवेन्यू, एसओपी, बिजनेस की जुनून और उसके अलावा जैसे एक नए स्टार्टअप और बिजनेस में मार्केट एनालिसिस क्यों जरूरी होता है। शेखपुरा के उद्यमी ओंकार सिंह ने लाइव स्टॉक फार्मिंग में बेहतर भविष्य और बेहतर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पटना के उद्यमी पॉलीट्रॉनिक्स के निदेशक अंकित अभिषेक ने बताया कि हर महीने करीब दो से तीन हजार कंपनियां रजिस्टर्ड होती है। ग्रीन सप्लाई के फाउंडर राजेश कुमार ने कृषि स्टार्टअप में बिजनेस मॉडलिंग पर विस्तार से बताया। मौके पर गीता भारती, सुमित पांडे, हरिशंकर कुमार, आयुष सिंह, आकाश कुमार, बबलू कुमार, प्रतीक तिवारी समेत अन्य शामिल थे।