बिहार उद्यमी संघ के महासचिव एवं भारत उद्यमी संघ (Entrepreneurs Association of India) के अध्यक्ष, श्री अभिषेक कुमार को मॉस्को में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित BRICS समाधान पुरस्कार 2024 के लिए प्रेसीडियम सदस्य और जूरी सदस्य के रूप में आमंत्रित किया गया है । यह महत्वपूर्ण आमंत्रण उनके उद्योग, नवाचार, और वैश्विक आर्थिक विकास में किए गए अद्वितीय योगदान को दर्शाता है ।
BRICS समाधान पुरस्कार, BRICS देशों के भीतर और बाहर नवाचार, स्थिरता और आर्थिक सुधार को प्रोत्साहित करने वाले परियोजनाओं और प्रयासों को सम्मानित करता है । श्री अभिषेक कुमार का इस जूरी में शामिल होना न केवल उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता को दर्शाता है, बल्कि यह भारत के उद्यमिता क्षेत्र में उनके नेतृत्व की भी पुष्टि करता है ।
रूस में 22-24 अक्टूबर, 2024 तक कज़ान में ब्रिक्स प्लस शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा , जिसमें ब्रिक्स राष्ट्र और उनके साझेदार एक साथ आएंगे । यह आयोजन आर्थिक सहयोग, राजनीतिक संवाद और जलवायु परिवर्तन और विकास जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर केंद्रित होगा और BRICS Solution Awards इसका एक हिस्सा है |
श्री अभिषेक कुमार ने कहा, "मुझे BRICS समाधान पुरस्कार 2024 के प्रेसीडियम सदस्य और जूरी सदस्य के रूप में चुने जाने पर गर्व है। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है कि मैं वैश्विक नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे बदलावों का मूल्यांकन कर सकूं और नई सोच को प्रोत्साहित कर सकूं । उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शरीक होकर, ब्रीक्स देशों से आए उद्यमियों, वैज्ञानिकों एवं निवेशकों से मिलकर भारत में नए निवेश, startup को फंड एवं उद्यमियों को नए बाजार मिलने की आशा है”
यह आयोजन मॉस्को में 17 एवं 18 अक्तूबर को होगा, जहां BRICS देशों और अन्य वैश्विक प्रतिभागियों के बीच नवप्रवर्तनकर्ताओं, विचारकों, और उद्योग के अग्रणी लोगों को सम्मानित किया जाएगा ।
रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन BRICS Solution Awards (ब्रीक्स समाधान पुरस्कार) का उद्घाटन करेंगे |
ब्रिक्स समाधान पुरस्कार के बारे में
तीसरा ब्रिक्स समाधान पुरस्कार तकनीकी नवाचारों को समर्पित होगा। इसके अलावा, 2024 पुरस्कार ब्रिक्स विस्तार के बाद पहला पुरस्कार है। पुरस्कार ब्रिक्स रूस प्रेसीडेंसी के तत्वावधान में एक विशेष समारोह के साथ समाप्त होंगे ।
ब्रिक्स समाधान पुरस्कार का आयोजन सामरिक पहल एजेंसी द्वारा किया जाता है (Agency for Strategic Initiatives, Russia’s Presidential Project Office), जो प्रमुख परिवर्तनकारी आर्थिक, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र की
परियोजनाओं और पहलों के लिए रूस का राष्ट्रपति परियोजना कार्यालय है, जिसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी पहल मंच ब्रिक्स व्यापार परिषद और विशेष रूप से रूसी संघ के वाणिज्य और उद्योग चैंबर के रूसी अध्याय का अमूल्य समर्थन प्राप्त है ।