बिहार उद्यमी संघ के द्वारा फ़ौनडर्स मीट का आयोजन

24/06/2023 को बिहार उद्यमी संघ के कार्यालय में फाउन्डरस मीट का आयोजन हुआ जहां पर उद्यमीयों ने अपने अपने व्यवसायों के बारे में बताया । इस आयोजन में बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक कुमार (महासचिव), ग्रीन सप्लाई के डायरेक्टर श्री राजेश कुमार, पैलीट्रॉनिक्स के डायरेक्टर श्री अंकित अभिषेक, चिकनवाला के फाउन्डर श्री ओंकार सिंह, भारत कृषि के डायरेक्टर श्री राजा कलाम  समेत कई उद्यमी उपस्थित थे । जून महीने के फ़ौनडर्स मीट में इस बार भी ना सिर्फ उद्यमी बल्कि उद्यमिता की चाह रखने वाले युवाओं ने भी अपनी भागीदारी दिखायी । 

बिहार उद्यमी संघ के महासचिव एवं अमरीकी तथा इजराएल सरकार के फेलो श्री अभिषेक कुमार ने वहाँ उपस्थित सभी व्यक्तियों का स्वागत किया । इस मीट में श्री अभिषेक कुमार ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न नीतियों की जानकारी दी जिसमे भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की TiDE 2.0 स्कीम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम, सूक्ष्म,लघू एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की नीतियाँ तथा बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप पॉलिसी, इत्यादि शामिल है और ये भी बताया की कैसे इनके इस्तेमाल से लोग अपने उद्यम को और बड़े पैमाने पर ले जा सकते हैं । श्री अभिषेक कुमार ने उद्यमीयों के डॉकउमेन्टसन एवं कॉम्पलैयन्स पर विशेष रूप से बल दिया । उन्होंने बताया की किसी भी व्यवसाय या उद्यम को बढ़ाने के लिए एक प्रापर डॉकउमेनटेसन बहोत जरूरी है, जिससे की हम अपने एवं अपने व्यवसाय को किसी भी चुनौतीपूर्ण माहौल से निकाल सकते है । इसके बाद उनके द्वारा ये भी सलाह दिया की अपने उद्यम को शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च और मार्केट अनैलिसिस को अच्छे तरीके से करने का सालाह दिया गया जिससे की आप ग्राहक की जरूरतों को समज सके और उनके जरूरत के हिसाब से सामान देकर उनका विश्वास जीत सके । उन्होंने किसी भी उत्पाद के कीमत को सही ग्राहक की खर्च करने की शक्ति को ध्यान में रख कर करे । उसके बाद उन्होंने ये भी आग्रह किया की उद्यमी ना सिर्फ प्रोडक्ट बल्कि इनोवेटिव प्रोडक्ट को मार्केट में लाने की कोशिश करे । इसके अलावा उन्होंने बिहार उद्यमी संघ के बारह वषों के कार्यों के बारे में बताया जिसमे कैसे उन्होंने बिहार जैसे राज्य जहां के अधिकतर युवा रोजगार सृजन करने के बजाए रोजगार के पीछे भागने में यकीन करते हैं, वहाँ उन्होंने उद्यमिता की मानसिकता के पनपने का रास्ता बताया । इसके अलावा उन्होंने गर्व से ये भी बताया की हमे हमारे कार्यों की वजह से कई देशों की सरकार ने हमे अपने यहाँ बुला कर समाणित भी किया, जिसमे हालिया चीन सरकार के द्वारा बुलाकर विशेष विदेशी अतिथि का दर्जा देना भी शामिल है । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया की बिहार में भी अमरीका जैसे स्टार्टअप एकोसिस्टम के निर्माण और उसे बिहार में बढ़ाने की जरूरत है । उन्होंने कम्पेटिटिव अनैलिसिस पर ध्यान देने पर खाशा जोर दिया जिससे की व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता भी मिलती है।

इस सम्मेलन में महिला उद्यमी सुश्री रंजना राज (फाउन्डर - बीइंग एल्क्ट्रो) ने भाग लिया था जो की इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट पर काम करती है, उन्होंने बताया पूरी प्रोसेस के बारे में बताया की कैसे वो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को रीसाइकल करके काम दामों पर बेच रही है, जिससे की पर्यावरण को बचाने में एक अहम भूमिका निभा रही है।

श्री साकेत कुमार (फाउन्डर – मल्टी मिलेट) मिलेट के वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट जिनमे बिस्किट शामिल हैं, उसके उत्पाद पर कार्य कर रहे हैं ।

श्री अनिमेष कुमार (बिऑन्ड डेटिंग) के फाउन्डर ने भी इस मीट में शिरकत किया था जो मेरिज वेबसाईट है । उन्होंने बताया की उनके एप के माध्यम से युवक एवं युवती जूरते हैं । इस एप के द्वारा उनको रूचियों को ध्यान में रख कर एक कुसटोमिजेड जरिए के द्वारा एक दूसरे को मिलाते हैं ।

इस समिट में श्री मधेशवर कुमार, श्री धनंजय कुमार, श्री अनिमेष कुमार, मोहम्मद सैयाद आली, शम्स परवेज़, श्री आदित्य कीर्ति, श्री धर्मनीति कुमार, इत्यादि शामिल हुए । इस मीट के अंत में पाँच चयनित स्टार्टअप को कॉफी मग देकर के सम्मानित किया गया